धमकी भरे ईमेल की जांच में फरीदाबाद का इंजीनियर संदेह के घेरे में

अमृतसर
पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल पर बम से हमले की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक युवक को फरीदाबाद से हिरासत में लिया है। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने संदिग्ध शुभम दुबे को फरीदाबाद से हिरासत में लिया है। वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फरीदाबाद से आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर को हिरासत में लिया गया है। उसके लैपटॉप-फोन आदि को भी जब्त किया गया है। हालांकि, उन्होंने इसे अभी आशंकि सफलता बताते हुए कहा कि जांच अभी जारी है। शुभम फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में रहता है। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार युवक संदिग्ध मानकर पूछताछ की गई है। वह गुरुग्राम स्थित एक आईटी कंपनी में इंजीनियर है।

इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (SGPC) को आरडीएक्स से धमाके की धमकी वाले कई ईमेल्स भेजे गए थे और इसके बाद स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि 14 जुलाई से उन्हें पांच बार धमकियां मिल चुकी थीं।

सीपी ने कहा कि गोल्डन टेंपल के अंदर और बाहर सुरक्षा बहुत बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ता, एएसओजी, स्वाट टीम, दंगा रोधी बल आदि को तैनात किया गया है। गुरप्रीत सिंह ने कहा कि साइबर स्पेस बहुत विस्तृत हैं। इनमें कई विदेशी कंपनियों के प्लैटफॉर्म यूज होते हैं। टाइम लग जाता है इनमें से सूचना को निकालना। बहुत से लोग टेक्नॉलजी का मिस यूज करते हैं। डार्क नेट से आईपी अड्रेस छिपाकर गुमराह करते हैं। अलग-अलग एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा, 'हमें कुछ लीड मिली थी। हमारी टीम फरीदाबाद पहुंची वहां शुभम दुबे को हिरासत में लिया। वह बीटेक कर चुका है। हम इसे आंशिक सफता कह रहे हैं क्योंकि इसमें बहुत सारी चीजें होती हैं। हमने अच्छी तरह वेरिफाई करना है और फिर पूरी पिक्चर बनती है। डिवाइसेज की फॉरेंसिक जांच चल रही है। हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा।' उन्होंने कहा कि ईमेल में जो बातें लिखी हैं उससे दक्षिणी राज्यों से संबंध की भी आशंका है।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *