Jr NTR और रजनीकांत के लिए फैंस का जुनून चरम पर – पोस्टरों पर ‘खून से तिलक’ और ‘दूध अभिषेक’

तेलुगू सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने 14 अगस्त को ऋतिक रोशन के साथ अपनी फिल्म 'वॉर 2' की रिलीज के साथ बॉलीवुड में कदम रखा है और इस पल ने उनके फैंस के बीच जश्न का माहौल बना दिया है। एक फैंस का अंदाज खास तौर पर ध्यान खींच रहा है, जहां वह जूनियर एनटीआर के पोस्टर पर अपने खून से तिलक लगाता नजर आ रहा है।

जूनियर एनटीआर की रिलीज का जश्न मनाते फैंस के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। गुरुवार सुबह-सुबह ही फैंस 'वॉर 2' का पहला शो देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ पड़े और उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। फिल्म की रिलीज का जश्न मनाने के लिए चाहने वाले सिनेमाघरों के बाहर पटाखे फोड़ते, नाचते और यहां तक कि पूजा-अर्चना भी करते देखे गए।

जूनियर NTR के फैन ने अंगूठा काटा
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन अपना अंगूठा काटकर जूनियर एनटीआर के पोस्टर पर खून का तिलक लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- यह तो कमाल का फैन है, एक ने लिखा- साउथ इंडियन फैन्स ने अपने पसंदीदा हीरो के लिए वाकई में ऐसा ही किया… ओ माय गॉड।

'वॉर 2' के बारे में
यशराज फिल्म्स की मूवी 'वॉर 2' को पांच भाषाओं, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया गया। फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले एक कार्यक्रम के दौरान, जूनियर एनटीआर के डांस नंबर 'जनाब-ए-आली' की रिलीज के बाद फैंस उनकी तुलना ऋतिक रोशन से भी कर रहे थे।

रजनीकांत के लिए भी वही दीवानापन
दूसरी तरफ रजनीकांत की बात करें तो उनके फैंस भी कई दिनों से कुछ ऐसा ही पागलपन दिखा रहे हैं। रजनीकांत की नई फिल्म 'कूली' रिलीज होते ही फैंस की खुशी चरम पर पहुंच गई है। यहां तक कि लोग रिलीज के पहले से ही कई चीजें करते नजर आ रहे हैं। दशकों से, सुपरस्टार की रिलीज सिर्फ फिल्मों के प्रीमियर से कहीं बढ़कर रही हैं। ये सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे हैं जिन्हें लोग जोश और पागलपन के साथ मनाते हैं।

कई लीटर दूध से नहाए फैंस
इस बार सिनेमाघरों के बाहर रजनीकांत के बड़े कटआउट लगे हैं, फैंस लीटरों दूध से नहा रहे हैं। इनमें से कुछ कटआउट तो लगभग 100 फीट ऊंचे हैं। एक्टर के कट्टर फैंस सुबह 4 बजे ढोल-नगाड़ों, नाच-गाने और आतिशबाजी के साथ स्क्रीनिंग की तैयारी कर रहे थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *