मशहूर एक्टर-डायरेक्टर धीरज कुमार नहीं रहे, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मुंबई 

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड-टेलीविजन के जाने-माने एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर धीरज कुमार का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो एक्यूट निमोनिया से पीड़ित थे. मंगलवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. 

नहीं रहे दिग्गज अभिनेता धीरज कुमार
धीरज कुमार के परिवार के मुताबिक, निमोनिया के कारण उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हॉस्पिटल में उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. उम्मीद थी कि वो ठीक होकर घर वापस लौट आएंगे, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ. धीरज कुमार के परिवार ने इस मुश्किल वक्त में उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखने की विनती की है. 

हाल में धीरेज ने नवी मुंबई के खारघर इलाके में स्थ‍ित ISKCON मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाग लिया था. जहां वो उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के प्रयासों की सराहना की थी. इस दौरान वो बिल्कुल ठीक नजर आए. उन्हें देखकर किसी ने नहीं सोचा होगा कि आज वो हमारे बीच नहीं होंगे. 

CINTAA ने भी X पर एक्टर का निधन का शोक जताते हुए लिखा- श्री धीरेज कुमार जी के निधन से हम दुखी हैं. वो 1970 से CINTAA के एक आदरणीय सदस्य रहे हैं. उनके योगदान और उपस्थिति को हम हमेशा याद रखेंगे. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. ॐ शांति.

टैलेंट शो से ली थी एंट्री
धीरेज कुमार ने 1965 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. वो एक टैलेंट शो के फाइनलिस्ट थे, जिसमें उनके साथ सुभाष घई और राजेश खन्ना भी थे. राजेश खन्ना उस शो के विजेता बने थे. उन्होंने 1970 से 1984 के बीच 21 पंजाबी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का परिचय दिया. इसके बाद उन्होंने 'हीरा पन्ना', 'रातों का राजा' 'सरगम', 'बहरूपिया', 'रोटी कपड़ा और मकान' समेत कई बॉलीवुड मूवीज में काम किया. 

रियलिटी शो से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा बनने वाले धीरज कुमार ने प्रोडक्शन कंपनी 'क्रिएटिव आइ' भी शुरू की थी. वो कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्ट थे. 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *