हादसे में मौत से आक्रोशित परिजनों का हंगामा, दीघा-अशोक राजपथ पर लगा लंबा जाम

पटना

राजधानी पटना में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक इलाके में मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने बुधवार की सुबह दीघा-दानापुर से लेकर गांधी मैदान तक जाने वाले अशोक राजपथ को घंटों जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 9 बजे दीघा-रूपसपुर नहर सड़क पर एक तेज रफ्तार पिकअप वैन और ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल सूरज कुमार (उम्र 32 वर्ष), निवासी रामजीचक, दीघा को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग उग्र हो गए और सड़क पर उतर आए। उन्होंने मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने हादसे के लिए सड़क पर सुरक्षा और रोशनी की व्यवस्था में लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।

मौके पर दीघा थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को संभाला। करीब तीन घंटे बाद पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद लोगों ने जाम हटाया और यातायात बहाल हो सका। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद दोनों वाहन पिकअप वैन और ऑटो को जब्त कर लिया गया है। अन्य घायलों का भी इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *