मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई के दौरान युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने शव रखकर जमकर किया विरोध

पटना

पटना जिले के मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत निसियावां गांव में मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई के दौरान एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शराब पीने के आरोप में कार्रवाई से बचने के लिए उपेंद्र बिंद (40 वर्ष) भाग रहे थे, तभी वे पास के एक तालाब में गिर पड़े। तालाब में डूबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मौत की खबर से ग्रामीणों में उबाल
घटना की सूचना मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने मृतक के शव को अनुमंडल चौराहे पर रखकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने सड़क पर आगजनी कर मद्य निषेध विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया।

प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित भीड़ ने मद्य निषेध विभाग की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। आगजनी और जाम के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा और सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं।

पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांत करने और जाम हटाने की कोशिश की। हालांकि लोगों की मांग है कि मद्य निषेध विभाग की लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। बताया गया कि मद्य निषेध विभाग की टीम मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र में शराब की बिक्री और सेवन के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में निसियावां गांव में छापेमारी की गई थी। इसी दौरान यह दुखद घटना सामने आई।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *