प्रदेश में तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त, कहीं गिरी दिवार तो कहीं बाढ़ में फंसे लोग

वीरेन्द्र गहवई, कोरबा/बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में आफत की बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई है. मूसलाधार बारिश से कहीं बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं तो कहीं हादसे की स्थिति बन गई है. कोरबा और बिलासपुर जिलों में भी तेज बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का रेस्क्यू
कोरबा जिले में जमकर बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पाली में खेती करने गए ढुकुपथरा और लब्दापारा के 17 ग्रामीण अचानक आई बाढ़ में फंस गए. सूचना पर कलेक्टर अजित वसंत के निर्देशन में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. काफी घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आज तड़के 3 बजे सभी को सुरक्षित बचा लिया गया.  सभी ने शासन की संयुक्त टीम का आभार जताया.

जानकारी के मुताबिक,  पाली ब्लॉक के ग्राम ढुकुपथरा एवं पोंडी के लब्दापारा के 17 ग्रामीण रविवार को पाली में खेती करने के लिए गए थे. इस दौरान भारी बारिश हुई, जिससे अचानक बाढ़ आ गई और ग्रामीण फंस गए. सूचना पर कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में राजस्व विभाग पाली, थाना पाली, जिला आपदा प्रबंधन, नगर सेना कोरबा और राज्य आपदा, बिलासपुर की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. लगभग 10 घंटे तक बाढ़ का सामना करने के बाद सभी को आज तड़के 3 बजे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

बता दें कि जिला प्रशासन ने मीडिया ,मुनादी समेत अन्य माध्यमों से पूर्व दिवस ही अलर्ट जारी कर नदी ,नालों से लगे तटीय इलाकों को रहवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी थी.

आफत की बारिश, टला बड़ा हादसा
बिलासपुर में जोरदार बारिश हो रही है, जो अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. शहर के टिकरापारा क्षेत्र में तेज बारिश से दिवार गिर गई. नीचे खड़ा ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं मलबे से कई घरों के दरवाजे भी बंद हो गए हैं, जिससे लोगों को बाहर निकलने में परेशानी का सामने करना पड़ रहा है.

जानकारी के मुताबिक, मूसलाधार बारिश की वजह से दिवार गिरी और उसका मलबा लोगों के घर के सामने आ गया. इस दौरान एक व्यक्ति दिवस की चपेट में आने से बाल-बाल बचा. वहीं नीचे खड़ी ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. राहत की बात रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुई.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *