सच सामने लाएगा DNA! पंजाब में सरकार ने शुरू की नई मसीहाई योजना

मालेरकोटला 
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने एक अनोखी पहल करते हुए राज्य में भीख मांग रहे बच्चों के DNA टेस्ट करवाने की मुहिम शुरू की है। इस अभियान के तहत भिखारियों द्वारा अगवा किए गए बच्चों को रेस्क्यू कर उनके माता-पिता तक पहुंचाया जा रहा है।

इस बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह हमारे देश की बहुत बड़ी त्रासदी है कि कुछ लोग बच्चों से इस तरह का अमानवीय काम करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री मान आज अमरगढ़ में नए सब-डिवीजन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस मौके पर पत्रकारों द्वारा इस मुहिम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये लोग बच्चों को अगवा कर या बहला-फुसलाकर ले जाते हैं और फिर उनसे जबरन यह काम करवाते हैं। यहां तक कि ये लोग कई बच्चों को बेरहमी से अपाहिज भी बना देते हैं ताकि लोगों को उन पर दया आए और उन्हें ज्यादा भीख मिले।

उन्होंने बताया कि पूरे पंजाब में सरकार की ओर से यह अभियान शुरू किया गया है और अब तक कई बच्चों को रेस्क्यू भी किया जा चुका है। इस मुहिम के तहत कई बच्चों को उनके माता-पिता को सौंपा गया है, कुछ को आंगनवाड़ी केंद्रों में और कुछ को स्कूलों में भेजा गया है। पंजाब सरकार की ओर से यह सुनिश्चित किया गया है कि बच्चों से भीख मंगवाने वालों, उनकी तस्करी करने वालों और उन पर किसी भी प्रकार का अत्याचार करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और सजा दी जाएगी। साथ ही बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य के लिए भी अनेक योजनाओं पर काम किया जा रहा है। 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *