श्रद्धा की राह पर मौत का कहर: ग्वालियर में कार ने कांवड़ियों को मारा, तीन एक ही परिवार के थे

ग्वालियर 

 आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें कांवड़ियों का एक जत्था तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया. हादसे में 4 कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए.

हादसा नेशनल हाईवे के शिवपुरी लिंक रोड स्थित शीतला माता मंदिर गेट के पास मंगलवार देर रात करीब 1 बजे हुआ। हादसे के बाद कार समेत कांवड़िए सड़क किनारे खाई में जा गिरे थे। कंपू, जनकगंज, झांसी रोड, माधौगंज थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को खाई से निकालकर जेएएच के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। डॉक्टरों ने तीन कांवड़ियों को मृत घोषित कर दिया।

सीएसपी हीना खान ने बताया, कार काफी स्पीड में थी। इसी दौरान टायर फट गया, जिस कारण अचानक बेकाबू होकर कांवड़ियों को कुचलते हुए हाईवे से नीचे झाड़ियों में पलट गई। पुलिस पहुंची तो कार में कोई नहीं मिला। कार सवारों की तलाश की जा रही है।

हादसे में इनकी गई जान

    पूरन बंजारा निवासी सीडना का चक सिमरिया घाटीगांव
    रमेश बंजारा निवासी सिमरिया घाटीगांव
    दिनेश बंजारा निवासी सिमरिया घाटीगांव
    धर्मेंद्र उर्फ छोटू निवासी घाटीगांव

सभी कांवड़िए एक ही गांव के रहने वाले थे जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले सिमरिया पंचायत में बंजारों का पुरा से एक परिवार और समाज के 13 लोग कांवड़ भरने के लिए निकले थे। सभी भदावना के शिवमंदिर के झरने से जल लेकर घाटीगांव के सिमरिया लौट रहे थे। कांवड़ में भरे जल से बुधवार को महादेव का अभिषेक करना था। शीतला माता मंदिर तिराहा पर पहुंचे ही थे कि हादसा हो गया। घटनास्थल से उनका गांव 35 किमी ही दूर था।

हाल ही में सिवनी में हुआ था भीषण हादसा

कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भी एक भीषण हादसा हुआ था। एक ट्रक ने 10 लोगों को कुचल दिया, जिसमें से 2 की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। घटना का वीडियो सामने आया, जिसमें ट्रक झूमते हुए सड़क पर चला और फिर एक साथ 10 लोगों को कुचलते हुए निकल गया। यह हादसा नेशनल हाईवे 44 पर, कुरई थाना क्षेत्र के रुखड़ गांव के पास हुआ था। यह हादसा सड़क पर शराब पीकर गाड़ी चलाने की गंभीर समस्या को उजागर करता है, जो देश में रोज़ाना सैकड़ों मौतों का कारण बनती है।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *