ख़तरनाक षड्यंत्र का ख़ुलासा… रेप केस ख़त्म करने माँगे गये एक करोड़, पहला किश्त भी मिला, तब ऐसे हुआ मामले का ख़ुलासा

अंजलि सिंह, सरगुजा

 

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में रेप केस खत्म करने के लिए रायपुर के एक कारोबारी से 1 करोड़ रुपए मांगे गए। इसके बाद इसका सौदा 61 लाख रुपए में तय हुआ। ये मांग पीड़ित युवती और उसके साथियों ने ही की। दूसरी किस्त लेते आरोपियों को पकड़ा गया है।आरोपियों के पास से 10 लाख रुपए नकद जब्त किए गए हैं।

 

जानकारी के मुताबिक, एक महीने पहले सरगुजा जिले के कमलेश्वरपुर थाने में युवती ने रायपुर के व्यवसायी विनोद केडिया के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

युवती ने बताया था कि विनोद केडिया से उसकी पहले पहचान हुई थी। आरोपी उसे मैनपाट के रिसॉर्ट में ले गया था इस दौरान उसके साथ रेप किया। युवती की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी थी। इसी दौरान युवती और उसके साथियों ने कारोबारी से पैसे ऐंठने का प्लान बनाया।

 

25 दिसंबर को रायपुर के सुभाष अग्रवाल कोतवाली अंबिकापुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि, कारोबारी विनोद केडिया मेरे जीजा हैं। उनके खिलाफ दर्ज रेप के मामले में समझौता कराने के लिए मुझसे कुछ लोगों ने संपर्क किया।

पक्ष में बयान दिलाने के लिए संतोष विश्वकर्मा नाम के युवक ने संपर्क किया है। संतोष विश्वकर्मा ने 22 दिसंबर को रायपुर आकर केस खत्म कराने के लिए 1 करोड़ रुपए मांगे। बातचीत में सौदा 61 लाख रुपए में तय हुआ। इसमें से 21 लाख रुपए टोकन मनी की मांग युवक ने रखी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *