पंजाब के डैमों में भी पानी भरा हुआ जिससे उनके टूटने का खतरा लगातार बरकरार

पंजाब 
हिमाचल प्रदेश और आसपास के पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर लगातार जारी है। इसका असर पंजाब की नदियों पर पड़ रहा है। ऐसे में पंजाब के डैमों में भी पानी भरा हुआ जिससे उनके टूटने का खतरा लगातार बरकरार है। पोंग डैम की सुरक्षा के लिए डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। इसी के चलते आज भी डैम से पानी छोड़ा गया है। इस दौरान बंदूखर, रायली, इंदौरा, मानसर, डमटाल, तलवाड़ा के साथ-साथ पठानकोट-जालंधर नैशनल हाईवे के साथ लगते क्षेत्र भी प्रभावित हो सकते हैं। 

जानकारी के अनुसार पोंग डैम का जलस्तर गुरुवार सुबह 374.95 फुट तक पहुंच गय था जिसके चलते डैम में से करीब 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं जल संसाधन विभाग ने लोगों को न घबराने की अपील की है और हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पूरे राज्य में कंट्रोल रूम भी स्थापित किए हैं।

डैम से छोड़े गए पानी का असर ब्यास नदी के किनारे रहने वाले, घग्गर नदी के किनारे रहने वाले, होशियारपुर, रूपनगर, अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, कपूरथला में देखने को मिल सकता है। लोगों को नदियों के किनारे न जाने की अपील भी की गई है। 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *