CUET UG 2025 Result Out: नेशनल टेस्टिंग ऐजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी ऐंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में शामिल हुए छात्र एनटीए की वेबसाइट या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.
CUET UG RESULT 2025
Steps To Check CUET UG 2025 Result:
Step 1: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले CUET की आधिकारिक वेबसाइट – exam.nta.ac.in पर जाए.
Step 2: इसके बाद सामने दिख रहे CUET UG परिणाम 2025 विकल्प पर क्लिक करें.
Step 3: अब आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
Step 4: “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें.
Step 5: CUET UG स्कोरकार्ड 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
Step 6: परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
CUET UG RESULT 2025
उम्मीदवारों को लॉग इन करने और अपने CUET UG परिणाम 2025 की जांच करने के लिए अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि (DOB) की आवश्यकता होगी.
कब हुई थी परीक्षा
आपको बता दें कि NTA ने 13 मई से 3 जून के बीच CUET UG परीक्षा आयोजित की थी. एजेंसी ने उन उम्मीदवारों के लिए 2 और 4 जून को पुनः परीक्षा आयोजित की, जिनकी परीक्षाएं 13 और 16 मई को निर्धारित थीं.
कब जारी हुई थी आंसर की
रिजल्ट से पहले CUET UG की आंसर-की जारी की गई थी. NTA ने फाइनल आंसर-की 17 जून को जारी की थी, और आपत्ति विंडो 20 जून 2025 को बंद कर दी गई थी.
CUET UG परिणाम 2025 कैसे जांचें
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
2. होम पेज पर आपको CUET UG रिजल्ट/स्कोरकार्ड 2025 लिंक दिखेगा.
3. उस लिंक पर क्लिक कर आप अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
4. आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा, इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर प्रिंट कर लें.
कुल 13.48 लाख छात्र परीक्षा में शामिल
आपको बता दें कि यह परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में प्रत्येक सही आंसर के लिए पांच अंक दिए गए हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा गया है. 2024 में, CUET UG परीक्षा CBT और पेन-एंड-पेपर दोनों तरीकों से आयोजित की गई थी. फाइनल आंसर की 25 जुलाई को जारी की गई थी. कुल 13.48 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.