नई दिल्ली
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने उन हजारों उम्मीदवारों को एक बहुत बड़ी राहत दी है जो किसी कारणवश केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) फरवरी 2026 के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे। बोर्ड ने विशेष परिस्थिति को देखते हुए आवेदन की विंडो को एक बार फिर से खोलने का फैसला किया है। लेकिन ध्यान रहे, यह मौका बेहद सीमित समय के लिए है और इसकी अंतिम तिथि कल 28 दिसंबर ही है।
सीबीएसई द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार, सीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 27 दिसंबर से दोबारा शुरू हो गई है। ऐसे अभ्यर्थी जो पहले रजिस्ट्रेशन करने से चूक गए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं।
केवल कल तक का है समय
शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह "अभी नहीं तो कभी नहीं" जैसा मौका है। आवेदन विंडो कल, 28 दिसंबर 2025 की रात तक ही खुली रहेगी। अक्सर देखा गया है कि अंतिम घंटों में वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ जाने के कारण तकनीकी दिक्कतें आने लगती हैं, इसलिए बोर्ड और उम्मीदवार कल शाम का इंतजार किए बिना अपना पंजीकरण जल्द से जल्द पूरा कर लें।
सीटीईटी फरवरी 2026 परीक्षा-
सीटीईटी फरवरी 2026 परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा। पेपर-2 का आयोजन सुबह की शिफ्ट 9:30 बजे से 12 बजे तक होगा। पेपर-1 का आयोजन शाम की शिफ्ट 2:30 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा।
यह परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। CTET सर्टिफिकेट की वैधता अब आजीवन (Lifetime) कर दी गई है। इसे पास करने वाले उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालयों (KVS), नवोदय विद्यालयों (NVS) और अन्य केंद्र सरकार के स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्र हो जाते हैं।
योग्यता-
सीटीईटी पेपर-1 ( पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता ( CTET Paper – 1 Eligibility )
50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन/ 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed/ 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन)
सीटीईटी पेपर-2 ( छठी कक्षा से 8वीं कक्षा तक) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता ( CTET Paper – 2 Eligibility )
ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन/ 50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड/ 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed/ 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed/ 50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड (स्पेशल एजुकेशन)
एप्लीकेशन फीस-
1. पेपर 1 या पेपर- 2 में से किसी एक पेपर के लिए जनरल/ ओबीसी-NCL कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस देनी होगी। (जीएसटी फीस बैंक द्वारा अलग से जुड़ेगी)
2. पेपर-1 और पेपर-2 दोनों पेपर के लिए जनरल/ ओबीसी-NCL कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1200 रुपये फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस देनी होगी। (जीएसटी फीस बैंक द्वारा अलग से जुड़ेगी)
CTET 2026: कैंडिडेट सीटीईटी फरवरी, 2026 के लिए कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको “अप्लाई ऑनलाइन” पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ एप्लीकेशन नंबर को नोट कर लेना है और इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
4. इसके बाद आपको अपना लेटेस्ट फोटोग्राफ और सिग्नेचर को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
5. इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म को ठीक से चेक करना होगा और अब आप एप्लीकेशन फीस सबमिट कर दीजिए।
6. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए।
7. कैंडिडेट भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल लें।

