सीएम धामी ने लोहड़ी पर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों, विशेषकर पंजाबी समुदाय को 'लोहड़ी' पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। लोहड़ी की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने इस पर्व को खुशहाली और आपसी प्रेम का प्रतीक बताया।
 
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि लोहड़ी का त्योहार नई फसल के आगमन और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर है। यह पर्व हमारी कृषि परंपराओं और धरती से जुड़ाव को दर्शाता है। धामी ने कहा कि लोहड़ी जैसा पर्व समाज में आपसी भाईचारे और मेल-मिलाप को बढ़ावा देता है। उन्होंने जोर दिया कि हमारे लोक पर्व जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं और सभी त्यौहारों को परस्पर सहयोग एवं सद्भाव से मनाने की हमारी समृद्ध परंपरा रही है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि यह पावन पर्व समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और अपार खुशहाली लेकर आए।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *