आसपास की राखो साफ सफाई इसी मैं है सबकी भलाई

 देवपुर

सेवा पखवाड़ा स्वच्छ ग्राम कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन मैं जिले भर मैं सेवा पखवाड़ा अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां की जा रही साथ ही ग्राम पंचायत निकाय स्तर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान मैं स्वच्छता कार्य किए जा रहे है इसी क्रम मैं ग्राम पंचायत देवपुर प्रथम पंचायत भवन से लेकर शासकीय माध्यमिक शाला देवपुर तक रास्ते मैं जितने कचरे घूरे रोड के किनारे से सभी को साफ किया गया और ग्राम के आस पास बंद नालियों को साफ किया गया जिससे ग्राम को सुंदर और स्वच्छ बनाया जाए साथ ही सरपंच महोदय के द्वारा ग्राम के सभी ग्राम वासियों से अपील की गई की कोई भी ग्राम वासी गांव के आस पास गंदगी करते या कचरा के ढेर या  रोड के किनारे घूरे लगाए पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ कायवाही की जायेगी अपने ग्राम को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखे जिससे ग्राम की रौनक और सुंदरता बनी रहे इस अवसर पर ग्राम पंचायत देवपुर प्रथम के सरपंच कुंवर शिवाजी शाह बुंदेला ग्राम पंचायत सचिव प्रेमलाल यादव सहा सचिव परमलाल यादव राकेश यादव जसरथ यादव बिदुर शाह बुंदेला लक्ष्मण सिंह प्रकाश यादव पत्रकार राकेश कुमार एवम समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *