Headlines

उद्योगपति की हत्या पर बोले चिराग पासवान- बिहार में बढ़ता अपराध, सरकार के लिए चेतावनी

पटना 
लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या को लेकर शनिवार को कहा कि यह सरकार के लिए "चिंता का विषय" होना चाहिए। ऐसी घटनाएं गांव में हो रही हों या शहर में, ऐसे मामलों में सरकार को गंभीर होना चाहिए। चिराग पासवान ने अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती पर पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में सुशासन का राज रहा है, ऐसे में हमें यह भी देखना होगा कि हाल के दिनों में असामाजिक तत्वों को कैसे बल मिल गया कि एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं। यह चिंता का विषय है, इसे हल्के में नहीं जाने दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि वह इसे लेकर सरकार से भी बात करेंगे। ‎
महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर उठे विवाद के विषय में उन्होंने कहा, "भारत की भाषाएं यहां की खूबसूरती हैं। ‎मैं भाषाओं को सहेलियों की तरह मानता हूं जो एक-दूसरे के साथ मिल-जुलकर खुशी से रहती हैं और लगातार बढ़ने का काम करती हैं। लेकिन, कुछ स्वार्थी राजनीतिक दलों द्वारा जिस तरह से इसे लेकर भेदभाव की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है, भले ही वह जाति, क्षेत्र और अब भाषा के नाम पर हो, मैं इसका कतई पक्षधर नहीं हूं। देश का संविधान कहता है कि हम किसी भी भाषा में बात कर सकते हैं। ‎अगर राजनीतिक दल किसी स्वार्थ को लेकर ऐसा करते हैं तो उसकी निंदा करता हूं।"
उन्होंने महाराष्ट्र में ठाकरे भाइयों के एक साथ, एक मंच पर आने पर कहा कि वे "स्वार्थ के लिए" मिल रहे हैं, खोई जमीन तलाशने के लिए मिल रहे हैं।
उन्होंने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर कहा कि इसका उद्देश्य केवल यह सुनिश्चित करना है कि सही मतदाताओं को उनका अधिकार मिले। कई बार देखा गया है कि कई दिवंगत लोगों की भी पर्चियां कट गईं, जो स्थानीय नहीं हैं, वे भी सूची में शामिल हैं। ऐसे में इसे सरल बनाने का प्रयास किया गया है। घुसपैठियों को लेकर अगर हम लोग चिंतित हैं तो यह करना होगा। उन्होंने लोगों से इसके लिए मदद करने की भी अपील की। ‎उन्होंने कहा कि यह एक पारदर्शी प्रक्रिया है और इसे आज नहीं तो कल अपनाना ही था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती को लेकर उन्होंने कहा कि आज का दिन हम लोगों के लिए एक त्योहार की तरह रहा। उन्हीं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रहा हूं। आज का दिन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए एक संकल्प दिवस के रूप में है। उनके आदर्शों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *