
राजौरी में रहस्यमय मौतों की संख्या बढ़कर 17 हुई, झरने से लिए गए पानी के नमूनों में कुछ कीटनाशकों की पुष्टि हुई
जम्मू जम्मू-कश्मीर के एक बुधल गांव में तीन परिवारों के 17 सदस्यों की रहस्यमयी बीमारी से मौतों की चल रही जांच के बीच, अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र में एक झरने को सील कर दिया है। झरने (बावली) से लिए गए पानी में 'कुछ कीटनाशकों' की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। इस वजह से लोग सहमे…