
खड़े ट्रक से जा टकराई यात्री बस, एक बच्ची की मौत, 43 यात्री घायल, 19 की हालत गंभीर
महासमुंद सरायपाली के घंटेश्वरी मंदिर के समीप नेशनल हाइवे 53 पर आज अलसुबह यात्री बस खड़े ट्रक से जा टकराई. दुर्घटना में बस में सवार छह माह की दुधमुंही बच्ची की मौत हो गई, वहीं 43 यात्रियों को चोट आई है, जिनमें से 19 लोगों की हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार, बस क्रमामक CG…