सोशल मीडिया पर माफी मांगने को मजबूर हुए कार्टूनिस्ट, PM और RSS पर बनाए थे कार्टून

इंदौर  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व आरएसएस पर विवादित कार्टून बनाने वाले इंदौर के कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय ने फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर माफी मांगी है। कार्टूनिस्ट मालवीय ने कहा कि कार्टून के जरिए उनका किसी समुदाय, जाति या धर्म से जुड़ा भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। उनके कार्टून का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था। पिछले दिनों सुनवाई के दौरान कार्टूनिस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वे फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर माफीनामा पेश करेंगे। कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय के खिलाफ इंदौर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ढाई माह पहले गिरफ्तार किया था।अब केस की सुनवाई अगले सप्ताह होगी।

मप्र सरकार की तरह से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज ने कहा कि जांच जारी रहने तक पोस्ट को हटाया नहीं जाना चाहिए। माफीनामे में इस बात का भी उल्लेख होना चाहिए कि वे दोबारा ऐसा नहीं करेंगे। इस बात का उल्लेख भी कार्टूनिस्ट ने किया है।

आपको बता दें कि हेमंत ने प्रधानमंत्री और आरएसएस पर कार्टून बनाया था। उस पर आपत्ति जताते हुए इंदौर निवासी विनय जोशी ने पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस ने जन भावना आहत होने के आरोप मेें हेमंत के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था। कार्टूनिस्ट की गिरफ्तारी का मुद्दा काफी चर्चा में रहा था। कोर्ट ने भी कार्टून को आपत्तिजनक माना था।
यह पोस्ट लिखी कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय ने

 हेमंत मालवीय ने लिखा कि " माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार मुझे 1 मई 2025 को प्रकाशित किए अपने फेसबुक पोस्ट पर गहरा खेद है। मैं माननीय सर्वोच्च न्यायालय को सम्मानपूर्वक कहता हूँ कि मेरा किसी भी कार्टून या पोस्ट से ,किसी समुदाय,जाति,धर्म से जुड़ी भावनाओं को ठेस पहुँचाना,तनाव भड़काना या जानबूझकर किेसी पार्टी या व्यक्ति का अपमान करने का कतई कोई इरादा या उद्देश्य नहीं था।

मेरा अपनी किसी भी फेसबुक पोस्ट से किसी सार्वजनिक व्यक्ति, संगठन या समुदाय के प्रति अनादर करने का कोई इरादा नहीं था। अनजाने में हुए इस कृत्य का मुझे बहुत खेद है | मैं पूरे हृदय और ईमानदारी से बारम्बार क्षमा मांगता हूँ।

मैं यह मानता हूँ और सर्वदा ध्यान रखूँगा कि भाईचारा और सामाजिक सद्भाव सुनिश्चित करना मेरी भी ज़िम्मेदारी है और भविष्य में मैं इसका पूरा ध्यान रखूँगा।" 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *