Headlines

बीजेपी दुष्प्रचार करने में लगी है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी अरविंद केजरीवाल की टॉयलेट में फंसी हुई है: संजय सिंह

नई दिल्ली
दिल्ली में चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी घमासान तेज हो गया. इसी बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. संजय सिंह बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी अरविंद केजरीवाल की टॉयलेट के बाहर नहीं निकल पा रही है. एक चैनल से बातचीत में संजय सिंह ने कहा, हम लोग पार्टी के चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. हमारे कार्यकर्ता सबसे पहले जमीन पर उतरे. उन्होंने हमारी योजनाओं को घर-घर जाकर बताया. दो बड़ी घोषणाएं जो लागू होने वाली हैं… महिला सम्मान राशि 2100 और बुजुर्गों के इलाज का पूरा इंतजाम. हम अपनी योजनाओं की बात कर रहे हैं.

दुष्प्रचार में फंसी बीजेपी- संजय सिंह
उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी दुष्प्रचार करने में लगी है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी अरविंद केजरीवाल की टॉयलेट में फंसी हुई है. वे केजरीवाल की टॉयलेट से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. कभी कह रहे हैं सोने की सीट है. कभी कह रहे हैं स्वमिंग पूल है. कभी कहते हैं मिनी बार है. ये तो बताओ दिल्ली में करोगे क्या. इसकी चर्चा के लिए वे तैयार नहीं है.

आप सांसद संजय सिंह से जब फर्जी वोटर से जुड़े आरोपों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 89 लोगों ने करीब 4800 लोगों के नाम कटवाने के लिए चुनाव आयोग में अर्जी दी. जब हमने चुनाव आयोग से इन ऑब्जेक्टर को बुलाने के लिए कहा. तो खुद चुनाव के अधिकारियों ने ऑब्जेक्ट्स को बुलाया. कई नोटिस के बाद उसमें से 18 लोग आए बाकी लोग आए भी नहीं और 18 के 18 लोगों ने कहा हमने तो इनका नाम कटवाने के लिए कोई एप्लीकेशन नहीं दी. ये इतना बड़ा फ्रॉड चल रहा है. 15 दिन में अचानक 13 हजार नए वोट आ गए.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *