बीजेपी पूरे देश में आज से 26 जनवरी तक संविधान गौरव यात्रा निकलने की योजना बनाई, जिसमे मंडल स्तर पर यात्राएं निकली जाएंगी

भोपाल
मध्य प्रदेश में कांग्रेस 27 जनवरी को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म स्थान महू में भीम, जय बापू, जय संविधान रैली करने जा रही है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे. यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में एक बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. 26 जनवरी से शुरू हो रही संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा साल भर गांव-गांव में निकाले जाने की योजना है. इसी क्रम में 27 जनवरी को कांग्रेस ने राहुल गांधी महू में इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे. कांग्रेस जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान की शुरुआत 3 जनवरी से कर चुकी है.

'बीजेपी देश व्यापक संविधान गौरव यात्रा निकलेगी'
कांग्रेस महू में एक कार्यक्रम की तैयारी में जुटी है तो वहीं बीजेपी में पूरे देश में 11 से 26 जनवरी तक संविधान गौरव यात्रा निकलने का कार्यक्रम बनाया है, जिसमें जिले और मंडल स्तर पर यात्राएं निकली जाएंगी, जिनमें क्षेत्र के विधायक, सांसद, बीजेपी नेता और कार्यकता शामिल होंगे. इसके तहत बीजेपी कार्यकर्ता जिला, मंडल स्तर तक के पदाधिकारी, विधायक, सांसद तमाम शिक्षण संस्थानों में जाकर परिचर्चा, विचार गोष्ठियों  आयोजित करेंगें. इसके अलावा अलग-अलग जगहों  पर चौपाल भी लगाई जाएगी, जिसमें, समाज के बुद्धिजीवियों और नागरिकों को बुलाया जाएगा.

बीजेपी और कांग्रेस का वार-पलटवार
जीतू पटवारी ने बीजेपी की यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को संविधान से जुड़ी हुई यात्रा निकालने की जरूरत नहीं है, उनको प्रायश्चित यात्रा और माफी यात्रा निकालनी चाहिए, उन्होंने कहा बीजेपी को बताना पड़ेगा अमित शाह ने अंबेडकर का अपमान क्यों किया? पटवारी ने कहा कि बीजेपी को बताना चाहिए पहले की उन्होंने तमाम संस्थाओं को गुलाम क्यों बनाया, चुनाव आयोग का नाम तोता क्यों पड़ गया यह संविधान का अपमान नहीं है क्या? उन्होंने कहा 600 विधायक बीजेपी ने खरीदे और 15 राज्यों की सरकार गिरा दी यह संविधान का अपमान नहीं है क्या? बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया बीजेपी नेता भगवानदास सबनानी ने कहा कि आज कांग्रेस संविधान की बात कर रही है, जबकि संविधान को सबसे ज्यादा वोट कांग्रेस ने ही पहुँचाई है, और कांग्रेस ने भीमराव अंबेडकर का हमेशा अपमान किया है.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *