Headlines

BJP ने किया मध्य प्रदेश में नए जिला अध्यक्षों का ऐलान, 18 नामों की लिस्ट की गई जारी, 9 जिलों में अध्यक्ष रिपीट

भोपाल

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सोमवार को अपने नए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। सोमवार को बीजेपी ने 18 जिलों के अध्यक्षों की लिस्ट जारी की। इससे पहले रविवार को सीएम मोहन यादव के जिले उज्जैन नगर और शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र में जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई थी। बीजेपी के जिला अध्यक्षों की लिस्ट का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा था कि एक दो दिन में सभी जिलों की लिस्ट घोषित कर दी जाएगी।

किस जिले से किसे मिली जिम्मेदारी

क्रमांक जिला जिला अध्यक्ष का नाम
1 खंडवा राजपाल सिंह तोमर
2 उज्जैन ग्रामीण राजेश धाकड़
3 रतलाम प्रदीप उपाध्याय
4 छतरपुर चंद्रभान सिंह गौतम
5 पन्ना बृजेन्द्र मिश्रा
6 शिवपुरी जसवंत जाटव
7 बुरहानपुर मनोज माने
8 मैहर कमलेश सुहाने
9 श्योपुर शशांक भूषण
10 मऊगंज राजेन्द्र मिश्रा
11 भोपाल नगर राविन्द्र यति
12 भोपाल ग्रामीण तीरथ सिंह मीणा
13 जबलपुर ग्रामीण राजकुमार पटेल
14 हरदा राजेश वर्मा
15 गुना धर्मेंद्र सिरकवार
16 नीमच वंदना खंडेलवाल
17 देवास रायसिंह सेंधव
18 अशोकनगर आलोक तिवारी
19 उज्जैन नगर संजय अग्रवाल
20 विदिशा महाराज सिंह दांगी

 

मंगलवार को जारी हो सकती है अगली लिस्ट

बीजेपी जिला अध्यक्षों की अगली लिस्ट मंगलवार को जारी हो सकती है। बीजेपी सूत्रों के अनुसार, बचे हुए जिलों की लिस्ट जल्द जारी हो सकती है। बीजेपी ने हर जिले की अलग-अलग लिस्ट जारी की है। सोमवार को जिन जिलों की लिस्ट जारी की गई है। उसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय सीट में शामिल जिलों का नाम शामिल है। बीजेपी ने जिला अध्यक्षों के चयन में जातिगत समीकरण पर फोकस किया है।

दो जिला अध्यक्षों की पहले हो चुकी घोषणा
भाजपा संगठन ने रविवार रात को जिला अध्यक्षो के नाम की घोषणा का सिलसिला शुरू किया। सबसे पहले उज्जैन नगर का जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल और विदिशा जिले का जिला अध्यक्ष महाराज सिंह दांगी को बनाया गया। 

भाजपा संगठन चुनाव के तहत जिलाध्यक्षों के चुनाव 31 दिसंबर तक होने थे। शुरुआत में यह तय किया गया था कि 1 से 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों के चुनाव होंगे और उसके बाद 16 से 31 दिसंबर के बीच जिलाध्यक्षों का चुनाव संपन्न होगा। हालांकि, दिसंबर महीने में जिलों में रायशुमारी पूरी कर ली गई, लेकिन जिलाध्यक्षों की घोषणा में दिग्गज नेताओं के बीच सहमति न बन पाने के कारण यह प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं हो सकी। अब अध्यक्षों के नाम की घोषणा का सिलसिला शुरू हो गया है।

 

प्रदेश अध्यक्ष के लिए होगा चुनाव

बीजेपी जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल पूरा हो चुका है। बीजेपी उन्हें रिपीट करती है या फिर किसी दूसरे नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाता है इस बारे में पार्टी शीर्ष नेतृत्व को फैसला करना है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *