बिहार पुलिस PET परीक्षा डिटेल जारी: दौड़ समेत तीन टेस्ट, सभी में अलग-अलग पासिंग जरूरी

पटना

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया इस समय जारी है। फिलहाल लिखित परीक्षा का आयोजन चल रहा है और इसके बाद अगला महत्वपूर्ण चरण होगा शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)। यह परीक्षा भर्ती प्रक्रिया का बेहद निर्णायक हिस्सा है जिसमें दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक जैसी स्पर्धाएं शामिल हैं।

PET में प्रदर्शन के आधार पर ही अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी, इसलिए इसमें सफल होना सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है। PET में न्यूनतम मापदंडों को पूरा न करने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।

महिला अभ्यर्थियों के लिए विशेष शर्तें
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को PET के लिए बुलाया जाएगा। चयन निर्धारित अनुपात के अनुसार किया जाएगा। अभ्यर्थियों को तीनों स्पर्धाओं (दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक) में अलग-अलग सफल होना अनिवार्य होगा। PET में न्यूनतम मापदंडों में कोई छूट अनुमन्य नहीं होगी। PET के समय महिला अभ्यर्थियों को गर्भवती न होने का घोषणा-पत्र देना होगा। गर्भवती अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

दौड़ – अधिकतम 50 अंक

पुरुष (1.6 किमी = 1 मील)

समय सीमा

प्राप्तांक

5 मिनट से कम

50 अंक

5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकंड

40 अंक

5 मिनट 20 सेकंड से 5 मिनट 40 सेकंड

30 अंक

5 मिनट 40 सेकंड से 6 मिनट तक

20 अंक

6 मिनट से अधिक

असफल

 

महिला (1 किमी)

समय सीमा

प्राप्तांक

4 मिनट से कम

50 अंक

4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकंड

40 अंक

4 मिनट 20 सेकंड से 4 मिनट 40 सेकंड

30 अंक

4 मिनट 40 सेकंड से 5 मिनट तक

20 अंक

5 मिनट से अधिक

असफल

गोला फेंक – अधिकतम 25 अंक

पुरुष (16 पौंड का गोला) 

दूरी

प्राप्तांक

16 फीट से 17 फीट

09 अंक

17 फीट से 18 फीट

13 अंक

18 फीट से 19 फीट

17 अंक

19 फीट से 20 फीट

21 अंक

20 फीट से अधिक

25 अंक

16 फीट से कम

असफल

 
महिला (12 पौंड का गोला)  

दूरी

प्राप्तांक

12 फीट से 13 फीट

09 अंक

13 फीट से 14 फीट

13 अंक

14 फीट से 15 फीट

17 अंक

15 फीट से 16 फीट

21 अंक

16 फीट से अधिक

25 अंक

12 फीट से कम

असफल

ऊंची कूद – अधिकतम 25 अंक

पुरुष – न्यूनतम ऊंचाई 4 फीट

ऊंचाई

प्राप्तांक

4 फीट

13 अंक

4 फीट 4 इंच

17 अंक

4 फीट 8 इंच

21 अंक

5 फीट

25 अंक

4 फीट से कम

असफल

महिला – न्यूनतम ऊंचाई 3 फीट

ऊंचाई

प्राप्तांक

3 फीट

13 अंक

3 फीट 4 इंच

17 अंक

3 फीट 8 इंच

21 अंक

4 फीट

25 अंक

3 फीट से कम

असफल

स्पर्धाओं में मौका और समय की सीमाएं
दौड़ में निर्धारित समय (पुरुष: 6 मिनट, महिला: 5 मिनट) से अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थियों को अन्य स्पर्धाओं में भाग लेने का अवसर नहीं मिलेगा। गोला फेंक और ऊंची कूद के लिए अधिकतम तीन मौके मिलेंगे। अभ्यर्थी को सभी स्पर्धाओं में अलग-अलग सफल होना अनिवार्य है।

शारीरिक मापदंड (Height, Chest, Weight)

वर्ग

ऊंचाई

सीना (बिना फुलाए)

सीना (फुलाकर)

न्यूनतम वजन

सामान्य/पिछड़ा वर्ग पुरुष

165 से.मी.

81 से.मी.

86 से.मी.

लागू नहीं

अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष

160 से.मी.

81 से.मी.

86 से.मी.

लागू नहीं

SC/ST पुरुष

160 से.मी.

79 से.मी.

84 से.मी.

लागू नहीं

सभी वर्ग की महिलाएं

155 से.मी.

लागू नहीं

लागू नहीं

48 किग्रा

PET के बाद दस्तावेज जांच
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण में उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक, पहचान और आरक्षण से संबंधित प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति प्रस्तुत करनी होगी। दस्तावेजों की जांच में कोई कमी पाए जाने पर अभ्यर्थिता रद्द की जा सकती है।

जरूरी दस्तावेजों की सूची

सत्यापन के दौरान उम्मीदवारों को ये प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने होंगे:

    पहचान पत्र: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या वोटर आईडी।

    शैक्षणिक प्रमाण-पत्र: मैट्रिक प्रमाण-पत्र व अंकपत्र (जन्मतिथि हेतु), इंटरमीडिएट प्रमाण-पत्र व अंकपत्र।

    आरक्षण दस्तावेज:

        SC/ST के लिए: जाति प्रमाण-पत्र।

        BC/EBC के लिए: जाति प्रमाण-पत्र, स्थायी आवास प्रमाण-पत्र, और Non-Creamy Layer प्रमाण-पत्र

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *