Headlines

भोपाल कलेक्टोरेट किसान ने गाडी में लगाई आग, आग में झुलसने से बचा

भोपाल

 राजधानी भोपाल में बड़ी खबर सामने आई है। जहां कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान काम नहीं होने पर गाड़ी में आग लगा दी। घटना के बाद कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है।

 जानकारी के मुताबिक, जमीनी विवाद के मामले को लेकर किसान कलेक्ट्रेट में पहुंचा था। जहां उसकी जनसुनवाई नहीं हुई। गुस्से में आकर किसान ने पहले खुद को आग लगानी चाही, इसके बाद फिर उसने किसी पार्टी के महामंत्री की गाड़ी में आग लगा दी।
कलेक्टोरेट गेट पर धुं-धुं जल रही गाड़ी से हड़कंप मच गया। तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। करीब 20 मिनट में आग पर काबू पाया जा सका। कोहेफिजा पुलिस भी मौके पर पहुंची और एक युवक को पकड़ लिया। सूमो (एमपी 04 एच- 9336) में 'जिला महामंत्री महाराणा प्रताप युवा संगठन भोपाल' लिखी एक प्लेट भी रखी मिली। एएसआई जागरिया झा ने बताया, एक युवक गाड़ी के ऊपर चढ़ा था। तुरंत उसे हटाया और आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

पुलिस ने तुरंत की युवक को हिरासत में ले लिया है। घटनास्थल पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। युवक को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है।

झुलसने से बचा परिवार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक परिवार आत्महत्या के इरादे से आया था। उसी ने आग लगाई थी। एक युवक हल्का झुलस गया। उस पर पानी डाला। कोई गंभीर नहीं है।

यह परिवार शिकायत लेकर पहुंचा था जानकारी के अनुसार, शक्करबाई पति रघुनाथ सिंह, बेटा होतम सिंह, राय सिंह, बेटी चंदाबाई, शीलाबाई निवासी ग्राम बरखेड़ा नाथू कलेक्टोरेट में शिकायत लेकर पहुंचे थे। पैतृक संपत्ति हड़पने की शिकायत थी। जनसुनवाई में शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं होने पर उनकी नाराजगी थी और इसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

हड़कंप मच गया जिस समय गाड़ी में आग लगाने का मामला हुआ, तब मीटिंग हॉल में जनसुनवाई चल रही थी। इससे हड़कंप मच गया। गेट पर ही लोगों को रोक दिया गया। ताकि, कोई हादसा न हो। पास में ही अफसरों की गाड़ियां भी खड़ी थीं। जिन्हें ड्राइवरों ने तत्काल हटाया। जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह, एडीएम सिद्धार्थ जैन, एसडीएम विनोद सोनकिया भी मौके पर पहुंचे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *