बांग्लादेश को T20 वर्ल्ड कप से बाहर किया गया, ICC ने इस टीम को दी एंट्री

नई दिल्ली
   
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश की आधिकारिक तौर पर विदाई हो गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल करने की पुष्टि कर दी है. आईसीसी ने एक लेटर लिखकर बांग्लादेश को इसके बारे में जानकारी दे दी है. 

बांग्लादेश के बाहर होने के बाद स्कॉटलैंड को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 में जगह दी गई है. स्कॉटलैंड को ग्रुप C में शामिल किया गया है, जहां उसका सामना इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल और इटली जैसी टीमों से होगा.  

आईसीसी की वोटिंग में बांग्लादेश को मिली थी हार

बता दें कि बांग्लादेश और आईसीसी के बीच करीब तीन हफ्ते से खींचतान जारी है. बांग्लादेश इस मांग पर अड़ा था कि वह भारत में वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेलेगा और उसके मैच श्रीलंका शिफ्ट किए जाएं. लेकिन आईसीसी ने स्पष्ट किया था कि उसे भारत में ही मैच खेलने होंगे.

आखिरकार आईसीसी बोर्ड की वोटिंग में 14-2 के बहुमत से भारत में बांग्लादेश के मैच कराने को मंजूरी दी गई. एक स्वतंत्र सुरक्षा आकलन में खतरे का स्तर 'कम से मध्यम' बताया गया था. 

इस पूरे विवाद की शुरुआत आईपीएल नीलामी के बाद हुई. जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ की मोटी रकम में शामिल किया. लेकिन भारत में इसका विरोध हुआ. क्योंकि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें आ रही थीं. इसके बाद बीसीसीआई ने रहमान को आईपीएल से रिलीज कर दिया.

बोर्ड के सभी सदस्यों को भेजे गए पत्र में गुप्ता ने कथित तौर पर कहा है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) आईसीसी बोर्ड के फैसले का पालन नहीं कर रहा है और इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए बांग्लादेश की जगह किसी अन्य देश, इस मामले में स्कॉटलैंड, को आमंत्रित करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. स्वाभाविक रूप से, इस पत्र की एक प्रति आईसीसी बोर्ड के सदस्य बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम को भी भेजी गई है.

स्कॉटलैंड को आईसीसी विश्व कप में उनके पिछले प्रदर्शनों और मौजूदा रैंकिंग (जो कि 14वीं है) के आधार पर जगह मिली है. 2024 में हुए पिछले विश्व कप में, वे ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर रहे थे, इंग्लैंड के बराबर अंक थे, लेकिन नेट रन रेट (NRR) के कारण क्वालीफाई नहीं कर पाए थे. 2022 में, उन्होंने ग्रुप स्टेज में वेस्ट इंडीज को हराया था, लेकिन तीसरे स्थान पर रहे और सुपर 12 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए.  2021 में, उन्होंने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश को हराया था, संयोग से उसी टीम को जिसकी जगह वे अब ले रहे हैं, और अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया था. हालांकि, वे सुपर 12 राउंड में एक भी मैच नहीं जीत पाए.
स्कॉटलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को रिप्लेस किया

इस बदलाव के बाद स्कॉटलैंड को प्रतियोगिता के प्रारंभिक चरण में ग्रुप सी में रखा जाएगा और वे कोलकाता में वेस्ट इंडीज (7 फरवरी), इटली (9 फरवरी) और इंग्लैंड (14 फरवरी) के खिलाफ खेलेंगे, जिसके बाद वे पश्चिम की ओर मुंबई में नेपाल से भिड़ने के लिए जाएंगे.

बीसीसीआई के इस फैसले से बांग्लादेश बोर्ड भड़क गया और उसने वर्ल्ड कप के बहिष्कार की बात कही. बीसीबी ने आईसीसी को एक लेटर लिखा और कहा की वह भारत में अपने मैच नहीं खेलेगा. उसने अपने मैच श्रीलंका या पाकिस्तान में शिफ्ट कराने की मांग रखी.

बांग्लादेश ने तर्क दिया की भारत में उसके खिलाड़ियों की सुरक्षा में खतरा हो सकता है. लेकिन आईसीसी ने अपनी सुरक्षा रिपोर्ट में किसी संभावित खतरे से इनकार किया. आखिरकार आईसीसी ने साफ कर दिया की बांग्लादेश को भारत में मैच खेलने ही होंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसे हटा दिया जाएगा.

जब बांग्लादेश अपनी जिद से नहीं हटा तो आईसीसी ने वोटिंग कराई और उसमें भी बांग्लादेश को हार मिली. और अब बांग्लादेश को स्कॉटलैंड से रिप्लेस कर दिया गया है. 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *