विधानसभा सत्र में अबोहर हत्याकांड को लेकर हंगामा, कार्यवाही पर लगी रोक

पंजाब
पंजाब विधानसभा विशेष सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई। इस दौरान सदन में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान तरनतारन के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा, लेखक डॉ. रतन सिंह जग्गी, शहीद नायक सुरिंदर सिंह, बलजीत सिंह के अलावा अहमदाबाद प्लैन क्रैश मारे गए लोगों को श्रद्वाजंलि दी गई। वहीं इस दौरान अबोहर हत्याकांड का मुद्दा गूंजा।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने भी अहमदाबाद विमान दुर्घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि देने की बात कही और अबोहर के कपड़ा व्यवसायी संजय वर्मा की हत्या का मामला सदन में उठाया गया और उन्हें श्रद्धांजलि देने की अपील की गई।

विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि संजय वर्मा की हत्या सिर्फ इसलिए की गई क्योंकि लॉरेंस गैंग ने कहा था कि संजय वर्मा ने हमारे संदेश को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने इन सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सदन में इन सभी दिवंगत आत्माओं के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। गौरतलब है कि पहले दिन की कार्यवाही सिर्फ 11 मिनट में सम्पन्न हो गई। यानी कि कार्यवाही को कल 11 जुलाई को सुबह 10 बजे तक स्थगित कर दिया है। बता दें कि, यह सत्र बेअदबी के मामले में सख्त कानून बनाने को लेकर बुलाया गया है। 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *