अयोध्या को मिलेगा एक और पथ की सौगात, योगी सरकार रामनगरी में बनाएगी भरत पथ

अयोध्या
अयोध्या में राम पथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ के बाद अब एक और बड़े प्रोजेक्ट ‘भरत पथ’ की घोषणा की गई है, जिसकी लागत करीब 900 करोड़ रुपये है। यह नया रास्ता 20 किलोमीटर लंबा होगा और प्रयागराज हाईवे पर स्थित भरत कुंड से लेकर रानोपाली तक बनेगा। इस रास्ते के तहत पुराने मार्ग को चौड़ा और बेहतर बनाया जाएगा जिससे अयोध्या में आवागमन और सुविधाएं और मजबूत होंगी। अयोध्या के जिलाधिकारी निखिल तिकरम फुंडे ने जानकारी दी कि यह योजना अभी प्रारंभिक स्तर पर है लेकिन जल्द ही इसकी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया, “हमने यहां से एक नया प्रोजेक्ट भेजा है जिसका नाम भरत पथ रखा गया है। यह प्रयागराज हाईवे पर भारत कुंड से शुरू होकर रानोपाली तक जाएगा। यह परियोजना करीब 900 करोड़ की है और इसमें मौजूदा सड़क को चौड़ा किया जाएगा।”

भरत पथ का उद्देश्य अयोध्या के धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को बेहतर ढंग से जोड़ना है। यह सड़क भगवान राम के छोटे भाई भरत से जुड़े स्थलों को जोड़ते हुए तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को आसानी से पहुंचने का रास्ता देगी। अधिकारियों का मानना है कि इस प्रोजेक्ट से अयोध्या को एक वैश्विक धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में नई पहचान मिलेगी और साथ ही क्षेत्र में विकास, सुविधाएं और रोजगार भी बढ़ेगा। इसी बीच, राम की पैड़ी को लेकर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जहां स्नान और मनोरंजन के विशेष इंतजाम किए गए हैं। सरयू परियोजना के कार्यकारी अभियंता संजय त्रिपाठी ने बताया कि “राम की पैड़ी पर स्नान करने की पूरी व्यवस्था है। हर सुबह और शाम यहां सफाई होती है ताकि कोई भी श्रद्धालु परेशानी न महसूस करे।” उन्होंने बताया कि पहले जब राम चैनल नहीं बना था, तो नदी में दुर्घटनाएं होती थीं, लेकिन अब ये घटनाएं लगभग खत्म हो गई हैं।

उन्होंने कहा, “अब राम की पैड़ी को नियमित साफ और बनाए रखा जाता है। गर्मियों में यहां अच्छा झरना बनाया गया है जिससे लोग स्नान करते हैं और आनंद लेते हैं। यह जगह एक छोटे वाटर पार्क की तरह बन गई है।” अयोध्या में राम मंदिर भी श्रद्धालुओं का प्रमुख केंद्र है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पारंपरिक नागर शैली में बना है, जिसकी लंबाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है। इसे 392 खंभों और 44 दरवाजों से सहारा मिला है। मंदिर की दीवारों और स्तंभों पर हिंदू देवी-देवताओं की सुंदर नक्काशी की गई है। मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्रीरामलला की बाल रूप प्रतिमा को स्थापित किया गया है।

वहीं श्रद्धालु जो बाहर से अयोध्या आए हैं, उन्होंने साफ-सफाई, सुरक्षा और व्यवस्था की सराहना की। एक श्रद्धालु ने कहा, “हम अयोध्या आए हैं, पूरा परिवार साथ है। अभी नौतपा चल रहा है, लेकिन यहां राम की पैड़ी पर स्नान करके सब आनंद ले रहे हैं।”-

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *