दिल्ली से मिला न्योता, बनौल की मुखिया अर्चना को मिलेगा विकास और स्वच्छता का अवॉर्ड

सीतामढ़ी
 बिहार के सीतामढ़ी जिले के बोखड़ा प्रखंड की बनौल पंचायत की मुखिया कुमारी अर्चना को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. यह पूरे जिले के लिए गर्व की बात है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से 14 से 16 अगस्त तक दिल्ली में आयोजित कार्यक्रमों में उन्हें देश भर से चुने गए 100 जनप्रतिनिधियों में शामिल किया गया है.

स्वतंत्रता दिवस समारोह से आया आमंत्रण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित विशेष समारोह में कुमारी अर्चना को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. पंचायती राज विभाग ने जिले से केवल दो ग्राम पंचायत मुखिया के नामों की अनुशंसा की थी, जिनमें कुमारी अर्चना भी शामिल हैं.

महिला नेतृत्व की पहचान

यह उपलब्धि न केवल कुमारी अर्चना की व्यक्तिगत सफलता है. बल्कि जिले की महिला नेतृत्व क्षमता और पंचायत स्तर पर हो रहे विकास कार्यों की भी पहचान है. मुखिया बनने के बाद उन्होंने पंचायत में विकास और नवाचार को प्राथमिकता दी. स्वच्छता अभियान को नए स्तर तक पहुंचाया और महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं लागू कीं, जिससे महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता के अवसर मिले. जल संरक्षण के तहत उन्होंने वर्षा जल संचयन और तालाबों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया.

शिक्षा और खेल में पहल

शिक्षा और खेल के क्षेत्र में भी कुमारी अर्चना ने उल्लेखनीय पहल की. उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए खेल मैदान का निर्माण करवाया, जिससे ग्रामीण बच्चों को खेलकूद की सुविधाएं मिल सकीं. डिजिटल ग्राम की दिशा में भी उन्होंने तकनीकी सुविधाएं बढ़ाने के कदम उठाए, जिससे सरकारी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी लोगों तक आसानी से पहुंच सके.

पंचायतवासियों के सहयोग से मिला सम्मान

कुमारी अर्चना का कहना है कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूरे पंचायतवासियों का है, जिन्होंने हर योजना में सहयोग किया. उनका लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में बनौल पंचायत को राज्य और देश के स्तर पर एक मिसाल के रूप में स्थापित किया जाए. इस सम्मान से न केवल बनौल पंचायत का मान बढ़ा है, बल्कि जिले की अन्य पंचायतों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गया है. 15 अगस्त को दिल्ली में उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा, जो सीतामढ़ी के इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *