Headlines

तेजस्वी के सीएम बनने की उम्मीद पर अनंत सिंह का वार – ‘इस जन्म में नहीं होगा संभव

पटना
 राजनीतिक हलकों में एक बार फिर से अनंत सिंह के बयानों ने हलचल मचा दी है. उन्होंने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बिहार में 228 सीटें मिलेंगी, जबकि विपक्ष महज 15 सीटों पर सिमट कर रह जाएगा.

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए अनंत सिंह ने कहा, “क्या उन्होंने अपने माता-पिता के सहयोग से लाखों युवाओं को नौकरी दिलवाई है?” उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ टिकट दिया जाए, तो वे उनकी जमानत ज़ब्त करवा देंगे.

नीतीश की तारीफ
नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “नीतीश से बेहतर मुख्यमंत्री न कभी हुआ है, न आगे होगा.” वहीं तेजस्वी को लेकर उन्होंने विवादास्पद बयान देते हुए कहा, “तेजस्वी यादव इस जन्म में मुख्यमंत्री बनने वाले नहीं हैं, अगला जन्म आ जाए तब शायद बन पाएं.” अनंत सिंह ने यह भी बताया कि वे आज मोकामा में जनता से मिलने जा रहे हैं और कहा, “जनता ही मेरी असली मालिक है.”

बुधवार को जेल से बाहर आए
बता दें कि मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह को कल बड़ी राहत मिली. पटना हाईकोर्ट ने उन्हें पंचमहला थाना कांड संख्या 5/2025 (जिसे सोनू-मोनू केस कहा जा रहा है) में जमानत दे दी है. इस फैसले के बाद अनंत सिंह जेल से रिहा हो गए. फिलहाल यही एकमात्र मामला था, जिसके चलते वे जेल में बंद थे.

मोकामा में दबदबा
अनंत सिंह बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. वे लंबे समय तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं और उन्हें बाहुबली नेता के रूप में जाना जाता है. हालांकि वर्तमान में वे विधायक नहीं हैं, लेकिन मोकामा उनकी पारंपरिक सीट मानी जाती है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी वर्तमान में बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. अनंत सिंह के अयोग्य घोषित होने के बाद 2022 में हुए उपचुनाव में नीलम देवी ने राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी.

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *