Headlines

अमित शाह का पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को जवाब- ‘यह मोदी सरकार है, न आर्टिकल 370 वापस आने वाला है और न आतंकवाद’

TWNN, Digital Desk, New Delhi.

जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण विधायक चुनाव हो रहे हैं और जनता लोकतंत्र के यज्ञ में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। यह बात पाकिस्तान को हजम नहीं हो रही है।

ताजा खबर यह है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 फिर से बहाल होना चाहिए और इस मुद्दे पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को पाकिस्तान का समर्थन हासिल है।

एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से चर्चा में ख्वाजा आसिफ ने उम्मीद जताई कि एक दिन जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35ए की एक बार फिर बहाली होगी। इस तरह नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के लोगों को जो जख्म दिए हैं, उन पर कुछ महरम लगेगा।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान पर अमित शाह का पलटवार
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया। शाह ने एक्स पर लिखा- ‘पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का आर्टिकल 370 और 35A पर कांग्रेस और JKNC के समर्थन की बात ने एक बार फिर कांग्रेस को एक्सपोज कर दिया है।’

‘इस बयान ने पुनः यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी। पिछले कुछ वर्षों से राहुल गांधी देशवासियों की भावनाओं को आहत करते हुए हर एक भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहे हैं।’

‘एयर स्ट्राइक व सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने हों, या भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजनक बातें करना हो, राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान के सुर हमेशा एक रहे हैं और कांग्रेस का हाथ हमेशा देशविरोधी शक्तियों के साथ रहा है।’

कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान यह भूल जाते हैं कि केंद्र में मोदी सरकार है, इसलिए कश्मीर में न तो आर्टिकल 370 वापस आने वाला है और न ही आतंकवाद।’

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *