Headlines

अक्षय कुमार ने ‘हाउसफुल 5’ देखकर आ रहे लोगों से लिया रिएक्शन

मुंबई

अक्षय कुमार की मच अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। अब फिल्म के अभिनेता ने ऐसा काम किया जिसे देख फैंस चौंक गए और सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। दरअसल, अक्षय कुमार खुद छुपे हुए अंदाज में थिएटर के बाहर पहुंचे और वहां लोगों से उनकी फिल्म पर रिव्यू लिया। खास बात ये रही कि उन्होंने अपने चेहरे पर वही डरावना ‘किलर मास्क’ पहन रखा था जो फिल्म में दिखाया गया है।

बांद्रा में थिएटर के बाहर लिया रिएक्शन
मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित एक थिएटर के बाहर अक्षय कुमार ने दर्शकों से बातचीत की। चेहरे पर मास्क और हाथ में माइक लिए अक्षय आम लोगों के बीच घुलमिल गए। उन्होंने फिल्म देखकर बाहर निकलते लोगों से पूछा कि फिल्म कैसी लगी, किस किरदार ने हंसाया और किसने सरप्राइज दिया। दिलचस्प यह रहा कि बहुत से लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए। जब कुछ दर्शकों ने उनके गेटअप की तुलना फिल्म में दिखाए गए किलर से की, तब भी उन्हें शक नहीं हुआ कि ये खुद अक्षय हैं।

लोगों ने दिए दिलचस्प रिएक्शन
फिल्म के दर्शकों ने हाउसफुल 5 को कॉमेडी और एंटरटेनमेंट का पावरहाउस बताया। कई लोगों ने इसे अब तक की सबसे मजेदार फिल्म करार दिया, वहीं कुछ दर्शकों ने फिल्म के ट्विस्ट और एक्टिंग को लेकर तारीफों के पुल बांध दिए। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं तो सोच रहा था कि ये रिपोर्टर कौन है, आवाज जानी-पहचानी सी लग रही थी। अब समझ आया, ये खुद अक्की थे!’

भीड़ से बचने के लिए भागे अक्षय
जब धीरे-धीरे लोगों को शक हुआ कि मास्क के पीछे कोई बड़ा चेहरा है, तो भीड़ जुटने लगी। कुछ लोग तो ऑटोग्राफ और सेल्फी के लिए आगे बढ़ने लगे। इस स्थिति को देखते हुए अक्षय कुमार बिना देरी किए मौके से निकल गए। बाद में उन्होंने इस पूरे एक्सपीरियंस का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और लिखा कि ये एक मजेदार अनुभव था, लेकिन अंत में उन्हें वहां से भागना पड़ा क्योंकि ‘पकड़े जाने’ वाले थे।

फैंस का रिएक्शन हुआ वायरल
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। कुछ ने लिखा, ‘जिसने उन्हें इग्नोर किया होगा, अब पछता रहे होंगे।’ वहीं कुछ फैंस ने दावा किया कि वो तो दूर से ही उन्हें पहचान लेते। वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और इसे बॉलीवुड में प्रमोशन का सबसे अनोखा तरीका बताया।

‘हाउसफुल 5’ की बढ़ती पॉपुलैरिटी
अक्षय कुमार की यह मार्केटिंग स्ट्रैटेजी दर्शकों के बीच काफी हिट साबित हो रही है। हाउसफुल 5 पहले ही टिकट खिड़की पर अच्छी ओपनिंग कर चुकी है और माना जा रहा है कि वीकेंड तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करेगी। दर्शकों के साथ खुद जाकर जुड़ने का ये तरीका शायद ही किसी और स्टार ने अपनाया हो, और यही बात इसे खास बनाती है।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *