ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन बाद PM मोदी ने आज सुबह-सुबह पंजाब के आदमपुर एयर बेस का दौरा किया.

आदमपुर

ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह-सुबह पंजाब के आदमपुर एयर बेस का दौरा किया और वहां सैनिकों से बातचीत की. भारतीय वायु सेना के कर्मियों ने भी प्रधानमंत्री को मौजूदा स्थिति से अवगत कराया.

इस संबंध में पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला.साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव थ. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं."

राष्ट्र के नाम पीएम मोदी का संबोधन
इससे पहले 7 मई के ऑपरेशन सिंदूर के बाद राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं भारत की वीर सेना, सशस्त्र बलों, हमारी खुफिया एजेंसियों और हमारे वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं," उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के उद्देश्यों को हासिल करने के लिए सैनिकों द्वारा दिखाए गए साहस की सराहना की.

'आतंकियों को माथे से सिंदूर मिटाने की कीमत पता चल गई'
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस ऑपरेशन के साथ अब हर आतंकवादी को देश की बेटियों और बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने की कीमत पता चल गई है.उनकी यह टिप्पणी 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों की भीषण सीमा पार फायरिंग और गोलाबारी के बाद हुए संघर्ष विराम समझौते की पृष्ठभूमि में आई है.

वहीं, सोमवार शाम को एक बार फिर दोनों देशों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों ने बात की और एक-दूसरे के खिलाफ सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर चर्चा की, जिसमें एक भी गोली नहीं चलाने की प्रमुख शर्त भी शामिल थी.

ऑपरेशन सिंदूर
बता दें कि 7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में नौ आतंकी ढांचों को ध्वस्त कर दिया था. यह सैन्य कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. इनमें से ज्यादातर पर्यटक थे.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *