मुंबई
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इसी साल पैरेंट्स बने हैं। मां बनने के अगले महीने बाद ही कियारा की फिल्म वॉर 2 रिलीज हुई थी। हालांकि इससे पहले फिल्म से कियारा का बिकिनी लुक काफी वायरल हुआ था। अब कियारा ने बताया कि प्रेग्नेंसी के बाद उनका क्या रिएक्शन था उस वायरल बिकिनी लुक का।
कियारा ने हाल ही में वोग को दिए इंटरव्यू में बताया कि इन दिनों मानसिक थकावट से निपटने का उनका उपाय सरायाह के सोते समय खिलखिलाने की आवाज है। उन्होंने कहा कि ऐसे मोमेंट्स जो होते हैं मदरहुड के उन्होंने जो बॉडी के साथ रिलेशनशिप है उसे बदल दिया है। कुछ किलो कम करना मदरहुड के कम्पेयर में फालतू लगता है क्योंकि अब वह सीख गई हैं अपनी बॉडी का वैल्यू करना।
मैंने एक इंसान को बनाया
वॉर 2 में बिकिनी शॉट के लिए कियारा ने बताया कि उन्होंने खुद को कैसे ट्रेन किया था, लेकिन जब मूवी रिलीज हुई तब उनकी बॉडी काफी अलग लग रही थी। कियारा बोलीं, डिलीवरी के बाद मेरे पार्ट के एक हिस्से ने सोचा कि मैंने ऐसा किया है और मैं दोबारा इसे करूंगी। फिर मुझे एहसास हुआ कि यहां बात बेस्ट बॉडी होना नहीं। जब मैंने अपनी बॉडी को देखा तो सोचा वाह मैंने एक इंसान को बनाया है और इससे कुछ कम्पेयर नहीं हो सकता। अब मैं जिस भी शेप या शाइज में हूं, मैं अपनी बॉडी की रिस्पेक्ट करती हूं।
एक्ट्रेस के मां बनने के बाद रिलीज हुई फिल्म
कियारा ने कहा कि फिल्म 'वॉर 2' में जिस बिकनी सीन को लेकर इतनी बातें हुई, उसे करने के लिए शरीर जैसा दिखता है और बच्चे को जन्म देने के बाद शरीर जैसा दिखता था, उन दोनों के अंतर को समझना बेहद मुश्किल था. गौरतलब है कि कियारा कि फिल्म 'वॉर 2' उनकी बच्ची को जन्म देने के बाद रिलीज हुई थी.
आज बहुत ही बुरा लगता है- कियारा
इसके आगे कियारा ने कहा कि बच्चे के तुरंत बाद शेप में वापस आने का दवाब आज बहुत ही बुरा लगता है. इसके अलावा कियारा ने अपनी बदली सोच के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं जब भी अपने शरीर को देखती हूं तो मुझे लगता है कि वाह, मैंने एक इंसान को जन्म दिया है और इसकी कोई तुलना नहीं है.
अपने शरीर की इज्जत करनी चाहिए- कियारा
कियारा ने आगे कहा कि मैं अब किसी भी शेप और साइज में हूं, लेकिन मैं हमेशा अपने शरीर की इज्जत करूंगी और आपको अपने शरीर की इज्जत करनी चाहिए कि वो आपके लिए क्या कर सकता है. बता दें कि फिल्म 'वॉर 2' को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन फिल्म से कियारा का बिकनी लुक बेहद वायरल हुआ था.
सिद्धार्थ-कियारा
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने साल 2020 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने 2021 में फिल्म शेरशाह में भी काम किया। इसके बाद दोनों ने 7 फरवरी 2023 में शादी की और फिर इसी साल दोनों बेटी के पैरेंट्स बने।
प्रोफेशनल लाइफ
कियारा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट गेम चेंजर और वॉर 2 में नजर आई थीं। अब वह टॉक्सिक फिल्म में नजर आने वाली हैं जिसमें उनके साथ यश, नयंतारा भी अहम किरदार में हैं।

