Headlines

एक्ट्रेस रोकेया प्राची के गंभीर आरोप, बोलीं: ‘हमले के बाद देश छोड़ना पड़ा’

ढाका
 बांग्लादेश में कट्टरपंथी हैवानों की भीड़ हिंदुओं को ढूंढ-ढूंढ कर दर्दनाक मौत दे रही है. ये हिंदू किसी और देश नहीं बल्कि बांग्लादेश के ही नागरिक हैं लेकिन यूनुस ने अपने आंख-कान बंद कर लिए हैं. दीपू दास की मौत के बाद हुई कई हिंदुओं की हत्याओं पर कार्रवाई तो दूर की बात, यूनुस ने एक स्टेटमेंट तक जारी नहीं किया है. हाल ही में बांग्लादेश से भागीं एक एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.  बातचीत के दौरान बताया है कि किस तरह यूनुस ने उन पर अटैक करवाया था. एक्ट्रेस ने बांग्लादेश के अंदर हिंदुओं दर्दनाक हालातों को भी बयां किया है.
‘भीड़ ने किया अटैक, मेरे कपड़े फट गए’

ये बांग्लादेशी एक्ट्रेस रोकेया प्राची हैं, जो बांग्लादेश से भाग कर भारत में शरण ले चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में  एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि भागने से पहले उन पर कैसे अटैक हुआ था. रोकेया ने बताया कि 5th अगस्त 2024 के बाद अल्पसंख्यकों का नरसंहार हुआ, मंदिरों को निशाना बनाया गया, रेप और हत्याएं भी हुई हैं.

अपने साथ हुई खौफनाक घटना के बारे में बताते हुए रोकेया ने कहा कि ’14 अगस्त 2024 को मुझपर भी हमला हुआ, यूनुस के मॉब ने मुझपर अटैक किया था. मेरे कपड़े फट गए, मुझे मारने की कोशिश हुई, लेकिन कुछ लोगों ने मुझे बचाया’.

बांग्लादेश से कैसे भागीं

उन्होंने बताया कि ‘अटैक में किसी तरह बचकर निकलने के बाद मैं अंडरग्राउंड हो गई थी और पिछले महीने में भारत आ गई. मैंने यूनुस के खिलाफ आवाज उठाई इसलिए मुझे रेप की, हत्या की धमकियां मिलीं. मैं तो सुरक्षित निकल आई लेकिन बांग्लादेश की दूसरी महिलाएं मेरी तरह खुशकिस्मत नहीं हैं.

यूनुस दंगाईयों के गॉडफादर

रोकेया ने कहा ‘यूनुस सरकार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर को रोकना नहीं चाहते, वहां एक नहीं कई बल्कि कई दीपू चंद्र दास हैं, जिन्हें निशाना बनाया जा रहा है. यूनुस अपराधियों, दंगाईयों के गॉडफादर हैं. अगर आवामी लीग को चुनाव नहीं लड़ने दिया गया, तो बांग्लादेश नहीं रहेगा, यह जंगिस्तान बन जाएगा. यूनुस संविधान का इस्तेमाल संविधान को खत्म करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं’.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *