Headlines

एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

मुंबई

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को कथित तौर पर हार्ट अटैक आया। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि अभी कुछ कंफर्मेशन नहीं है। एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया है और कई टीवी शोज का भी हिस्सा रहे हैं। आखिरी बार वह राजकुमार राव की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आए थे।

टीकू तलसानियाकी उम्र 70 साल है। उन्होंने 1984 में टीवी शो 'ये जो है जिंदगी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। दो साल बाद 1986 में उन्होंने फिल्में कीं, जसमें 'प्यार के दो पल', 'ड्यूटी' और 'असली नकली' शामिल है। एक्टर ने सपोर्टिंग रोल करके लोगों को पर्दे पर खूब हंसाया। उन्होंने 'बोल राधा बोल', 'कुली नंबर 1', 'राजा हिंदुस्तानी', 'हीरो नंबर 1', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'विरासत' और 'हंगामा 2' जैसी फिल्मों में काम किया है।

टीकी तलसानिया की फिल्में-टीवी शोज

टीकू तलसानिया ने फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल्स भी किए हैं। जिसमें 'गोलमाल है भाई सब गोलमाल है', 'जिंदगी अभी बाकी है मेरे घोस्ट' और 'सजन रे फिर झूठ मत बोलो' शामिल है। उन्हें आखिरी बार 2024 की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था, जिसमें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने अभिनय किया था।

टीकू तललानिया की पत्नी-बच्चे

एक्टर की शादी दीप्ति से हुई है, जिनसे उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा, संगीतकार रोहन तलसानिया और एक बेटी शिखा तलसानिया, जिन्होंने 'वीरे दी वेडिंग', 'कुली नंबर 1' और 'आई हेट लव स्टोरीज' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *