सुरक्षा बलों की कार्रवाई: पामेड़-तर्रेम में नक्सली ठिकाने पर छापा, विस्फोटक सामग्री मिली

बीजापुर

सुरक्षा बलों द्वारा जिले के थाना पामेड़ एवं तर्रेम थाना क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया। इनमें एक ओर नक्सलियों द्वारा निर्मित स्मारक को ध्वस्त किया गया, वहीं दूसरी ओर जंगल क्षेत्र से भारी मात्रा में विस्फोटक व हथियार बरामद किये गये है।

जानकारी के मुताबिक, पामेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम उड़तामल्ला के जंगलों में नक्सलियों द्वारा बनाए गए एक स्मारक को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया। तर्रेम थाना क्षेत्र में जिला बल एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 170वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने कोमटपल्ली के जंगलों में सघन सर्चिंग अभियान चलाया।

इस दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी। नक्सलियों द्वारा पहाड़ी क्षेत्र में चट्टानों के बीच छिपाकर रखा गया विस्फोटक व हथियार बरामद किया गया। बरामद की गई विस्फोटक सामग्री में बंदूक, बीजीएल राउंड एवं रॉड, बीजीएल पार्ट्स, विस्फोटक निर्माण सामग्री, विभिन्न आकार के प्रेशर कुकर, आरी-ब्लेड स्पीकर आदि शामिल है।

कैंप और अस्थायी ठिकाने भी ध्वस्त
सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में नक्सलियों के अस्थायी कैंप, ट्रेनिंग कैंप और अन्य ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया है। यह कार्रवाई नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *