पुलिस चौकी नौडिहवा के द्वारा अवैध रेत तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही

    
सिंगरौली

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में एंव श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) चितरंगी महोदय की सतत् निगरानी एवं श्रीमान थाना प्रभारी महोदय गढ़वा के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी नौडिहवा उप निरी. उदय चंद करिहार के द्वारा अवैध रेत तस्करो के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही  ।

 दिनांक 07/01/25 को पुलिस चौकी नौडिहवा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बडरम सोन नदी घाट तरफ से एक आयसर कंपनी ट्रेक्टर का चालक ट्रेक्टर ट्राली मे रेत लोड कर खैडार तरफ ले जा रहा है , सूचना तस्दीक जैसे ही पुलिस स्टाप ग्राम बडरम शासकीय स्कूल के पास मेन रोड पर पहुचा तो एक आयसर कंपनी का ट्रेक्टर चालक ट्राली मे रेत लोड लिये दिखा, जो पुलिस को देखकर ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर मय ट्राली रोत लोड को छोड़कर मौके से भाग गया जो ट्रेक्टर को चेक किया गया तो ट्रेक्टर नीले रंग का बिना नंबर ट्राली में रेत लोड किये हुए पाया गया जिसे मौके से जप्त कर पुलिस स्टाप के द्वारा चलाकर पुलिस चौकी नौडिहवा लाया गया जिसे सुरक्षार्थ चौकी  परिसर में खड़ा कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।  

सराहनीय भूमिका-  संपूर्ण कार्यवाही मे निरी.अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी गढ़वा , उनि उदय चन्द्र करिहार चौकी प्रभारी नौडिहवा,  स.उ.नि.रमेश साकेत, प्र.आर. 285 फूल सिंह, प्र.आर.443 धीरेन्द्र पटेल , आर.09 सहजानंद सिंह ,  आर.354 राजेश मिश्रा ,आर.230 राजा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *