चुनाव हारीं, राजनीति रुकी? सीता सोरेन के अगले कदम पर सस्पेंस, BJP की रणनीति क्या कहती है
रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से अलग होकर भाजपा का दामन थामने और 2024 के चुनावी मैदान में उतरने के बाद मिली हार के बाद सीता सोरेन गुमनामी में है। एक्स पर उनके पोस्ट अधिकतर प्रतीकात्मक जयंती, पुण्यतिथि या सांस्कृतिक अवसरों तक सिमट गए हैं। चुनाव में मिली करारी हार के बाद गुमनामी में सीता…
