गजराज की निगरानी अब होगी हाईटेक! गज रक्षक ऐप में सायरन, नोटिफिकेशन और ऑफलाइन मोड जैसी सुविधाएं
उमरिया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों का गढ़ तो है ही, लेकिन पिछले कुछ सालों से ये हाथियों का भी गढ़ बन चुका है. हाथियों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. हाथियों ने बांधवगढ़ को अपना स्थाई अड्डा बना लिया है. लगभग पूरे शहडोल संभाग में हाथियों की मूवमेंट देखने को मिलती है….
