वंदे भारत की धमाकेदार उपलब्धि: हावड़ा-जमालपुर रूट पर एक साल में 15 लाख यात्री, 13 करोड़ कमाई
भागलपुर हावड़ा-जमालपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ने 17 सितंबर को एक साल का सफल संचालन पूरा कर लिया। पहले यह ट्रेन हावड़ा भागलपुर के नाम से चलती थी। शुरुआत में ट्रेन केसरिया और काले रंग में चलती थी, लेकिन 16 अगस्त से जमालपुर से संचालन शुरू होने के बाद इसका रंग उजाला और ब्लू कर दिया…
