Headlines

आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि के आसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से मौसम पर पड़ेगा असर, इन राज्यों में होगी बारिश

नई दिल्ली
उत्तर भारत में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। यूपी, दिल्ली समेत कई जगह दिन और रात के समय काफी गर्मी पड़ रही है। आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि के आसार हैं। इस बीच, एक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों के मौसम पर असर पड़ेगा। पहाड़ी राज्यों में चार मार्च तक भारी बारिश होगी। वहीं, मैदानी इलाकों में तीन मार्च को बारिश का अलर्ट है। तटीय कर्नाटक में दो और तीन मार्च को हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की गई है।

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में बारिश और बर्फबारी हुई। इसके अलावा, असम, मेघालय, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, केरल और माहे में भी बरसात रिकॉर्ड की गई। मिजोरम में ओलावृष्टि हुई।

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 3 और 4 मार्च को बारिश होगी, जबकि पंजाब में तीन मार्च को ओले गिरेंगे। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में दो मार्च को बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है। दक्षिण भारत की बात करें तो दक्षिणी केरल, लक्षद्वीप, तमिलनाडु आदि में दो मार्च को बरसात होने वाली है।

इसके अलावा, उत्तर पश्चिम भारत में अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी होने वाली है। हालांकि, उसके बाद तीन से चार दिनों के बीच यह दो से चार डिग्री गिर जाएगा। वहीं, मध्य भारत में अगले 24 घंटे में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद इसमें दो से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। आंध्र प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने वाली है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *