Headlines

पीएम मोदी ने किया नर्मदापुरम एवं शाजापुर अमृत भारत स्टेशनों सहित 100 से अधिक स्टेशनों का लोकार्पण

भोपाल मंडल को मिले दो पुनर्विकसित अत्याधुनिक स्टेशन – सुविधाओं, संस्कृति और सौंदर्य का अनूठा संगम

भोपाल

भोपाल मंडल के अंतर्गत आने वाले नर्मदापुरम एवं शाजापुर रेलवे स्टेशनों को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत नए स्वरूप में पुनर्विकसित किया गया है। आज दिनांक 22 मई 2025 को देशभर के 100 से अधिक स्टेशनों के साथ इन दोनों स्टेशनों का लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश ने रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की जो गति पकड़ी है, वह अभूतपूर्व है। आज भारत के 100 से अधिक अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं, जिनमें मध्य प्रदेश राज्य के छह स्टेशन – कटनी साउथ, श्रीधाम, नर्मदापुरम, शाजापुर, सिवनी और ओरछा शामिल हैं।  उन्होंने कहा कि ये स्टेशन केवल यात्री सुविधाओं का केंद्र नहीं, बल्कि भारत की हजारों वर्षों पुरानी सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक बनते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि इन प्रयासों से न केवल पर्यटन को बल मिलेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

अपने ओजस्वी भाषण में प्रधानमंत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का उल्लेख करते हुए कहा कि “दुनिया ने देखा है जब पवित्र सिंदूर बारूद में बदलता है, तो परिणाम क्या होते हैं।” उन्होंने कहा कि भारत की तीनों सेनाओं को पूरी स्वतंत्रता दी गई है और अब भारत आतंकवाद के हर हमले का जवाब अपने तरीके और समय से देगा। प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान को भारतीयों के जीवन की कीमत चुकानी पड़ेगी, और यह कीमत उसकी सेना और अर्थव्यवस्था दोनों को भुगतनी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नया भारत आतंकवाद के खिलाफ कोई समझौता नहीं करेगा, और हर हमले का निर्णायक जवाब देगा।

इस अवसर पर नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। माननीय राज्यपाल मध्य प्रदेश श्री मंगूभाई पटेल (वीसी के माध्यम से), माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, माननीय प्रभारी मंत्री नर्मदापुरम श्री राकेश सिंह ,माननीय सांसद (लोकसभा) श्री दर्शन सिंह चौधरी, माननीय सांसद (राज्यसभा) श्रीमती माया नरोलिया, माननीय विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुरेश पचोरी,माननीय विधायक  पिपरिया  श्री ठाकुरदास नागवंशी , माननीय विधायक  सोहागपुर श्री विजय पाल सिंह  , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव , जनपद अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौकसी एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि  उपस्थित रहे।
रेलवे की ओर से महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय, मंडल रेल प्रबंधक भोपाल श्री देवाशीष त्रिपाठी, मुख्य जन संपर्क अधिकारी श्री हर्षित श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन – आध्यात्मिक संस्कृति और आधुनिक संरचना का मेल
₹26 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकसित नर्मदापुरम स्टेशन को माँ नर्मदा की थीम पर आधारित स्वरूप दिया गया है। स्टेशन पर भव्य प्रवेश द्वार, सुसज्जित प्रतीक्षालय, आधुनिक टिकट काउंटर, दिव्यांगजन अनुकूल रैम्प व शौचालय, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज तथा दोनों ओर कवर शेड्स युक्त हाई लेवल प्लेटफॉर्म यात्रियों की सुविधा को नई ऊँचाई प्रदान कर रहे हैं।
साथ ही, लगभग 3100 वर्गमीटर क्षेत्र में सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण और 1000 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्र में एलईडी प्रकाश व्यवस्था की गई है। नर्मदापुरम स्टेशन अब केवल एक यात्री ठहराव नहीं, बल्कि माँ नर्मदा की पावन धरा पर बना एक आधुनिक और सांस्कृतिक अनुभव केंद्र बन चुका है।

शाजापुर रेलवे स्टेशन – परंपरा और आधुनिकता का समन्वय
शाजापुर स्टेशन पर आयोजित लोकार्पण समारोह में भी अनेक जनप्रतिनिधियों एवं रेलवे अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
माननीय सांसद (लोकसभा) श्री महेंद्र सिंह सोलंकी, माननीय विधायक शाजापुर श्री अरुण भीमावाद, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी, जनपद अध्यक्ष श्री शरद शिवहरे , जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिसोदिया एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि  उपस्थित रहे।
रेलवे की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक भोपाल श्रीमती रश्मि दिवाकर, मंडल अभियंता (पश्चिम) श्री भरत भूषण दीक्षित, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री पंकज कुमार दुबे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे।

लगभग ₹13 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित इस स्टेशन में प्लेटफॉर्म का उच्चीकरण, नया फुट ओवर ब्रिज, विस्तारित छायादार क्षेत्र, आकर्षक प्रवेश द्वार, सुसज्जित प्रतीक्षालय, सुव्यवस्थित टिकट काउंटर, दिव्यांगजन अनुकूल शौचालय, VIP प्रतीक्षालय, द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय और पर्याप्त पार्किंग की सुविधा विकसित की गई है।
स्टेशन पर 140 वर्गमीटर में विकसित ‘आर्ट एंड कल्चर ज़ोन’ स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को जीवंत करता है, जो यात्रियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए गए इन पुनर्विकास कार्यों से न केवल यात्रियों के लिए सुविधाएं सुलभ होंगी, बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन, सामाजिक गतिविधियों और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
यह पहल भारतीय रेलवे के उस विजन को साकार करती है, जिसमें अमृत काल के दौरान भारत को आधुनिक, समृद्ध और वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनाने की सोच निहित है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *