Headlines

दिल्ली की जनता के मन में मोदी जी हैं और आतिशी को यह अच्छे से पता है कि वो चुनाव हारने जा रही हैं: रमेश बिधूड़ी

नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रमेश बिधूड़ी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आतिशी के पास दिल्ली के लोगों को बताने के लिए कुछ भी नहीं है, क्योंकि उन्होंने पिछले पांच सालों में दिल्ली की जनता के लिए कोई काम नहीं किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की जनता के मन में मोदी जी हैं और आतिशी को यह अच्छे से पता है कि वो चुनाव हारने जा रही हैं।

भाजपा नेता ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि आतिशी को अब देश की व्यवस्था पर विश्वास करना चाहिए। लेकिन, आतिशी ऐसा ना करके गाड़ियों का काफिला लेकर अपने साथ चल रही हैं और हमारे कार्यकर्ताओं को उठवा रही हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि आतिशी कभी किसी की फोटो जारी कर रही है, तो कभी किसी की। मुझे लगता है कि आतिशी जी को ऐसा नहीं करना चाहिए, बल्कि उन्हें संविधान पर और देश की व्यवस्था पर विश्वास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतिशी की यह संस्कृति ही हैं। उनके संस्कार ही ऐसे हैं।

उन्होंने कहा कि अब देश के लोग आम आदमी पार्टी के नेताओं की सच्चाई जान चुके हैं, तो ऐसे में जनता इन लोगों के झांसे में नहीं आने वाली है। उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं चुनाव लड़ूंगा, तो जाहिर सी बात है कि मेरे बेटा और मेरी पत्नी चुनाव प्रचार में जरूर हिस्सा लेंगे।

उन्होंने आतिशी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो हर किसी को गुंडा कह दे रही हैं, जो मन में आ रहा है, वो कह रही हैं, लेकिन हम उन्हें कुछ कह नहीं रहे हैं, क्योंकि वो एक महिला हैं। बता दें कि दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान है और नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को होगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *