Headlines

कगिसो रबाडा को खेलने की मिली मंजूरी, जल्द कर सकते हैं वापसी

नई दिल्ली

गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2025 में अपने अगले मुकाबले से पहले राहत की खबर मिली है। उसके अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को खेलने की मंजूरी मिल गई है। रबाडा पर प्रतिबंधित ड्रग का सेवन करने के लिए अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन ड्रग सेवन उपचार कार्यक्रम पूरा करने के बाद अब रबाडा को गुजरात टाइटंस के लिए उपलब्ध होने की मंजूरी मिल गई है।

कुछ दिनों पहले स्वदेश लौटे थे रबाडा
रबाडा कुछ दिनों पहले निजी कारणों का हवाला देकर स्वदेश लौट गए थे। तेज गेंदबाज ने मौजूदा सत्र में गुजरात के लिए पहले दो मैच खेले। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 41 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल किया। इसके बाद मुंबई के खिलाफ उन्होंने 42 रन खर्च किए और महज एक ही विकेट हासिल किया। बाद में पता चला था कि उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निलंबित किया गया है।

रबाडा का निलंबन पूरा हुआ
दक्षिण अफ्रीका ड्रगरहित खेल संस्थान के एक बयान के अनुसार रबाडा अब मैदान पर उतर सकते हैं। रबाडा निलंबन पूरा करके गुजरात टीम से जुड़ चुके हैं। गुजरात का सामना मंगलवार को मुंबई इंडियंस से होगा। रबाडा को जनवरी में एसए20 के दौरान डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। विज्ञप्ति में कहा गया, रबाडा प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाए गए थे और उन्हें एक अप्रैल 2025 को इसके बारे में सूचित कर दिया गया था। उन पर अस्थायी निलंबन लगाया गया और वह तुरंत भारत से दक्षिण अफ्रीका लौट आए। दक्षिण अफ्रीका डोपिंग निरोधक नियमों के अनुसार खिलाड़ी को ड्रग सेवन उपचार कार्यक्रम पूरा करने की पेशकश की गई थी। उपचार कार्यक्रम के दो सत्र रबाडा ने संतोषजनक ढंग से पूरे किएजिससे उन पर लगा निलंबन हटाया गया। वह एक महीने निलंबन झेल चुके हैं और अब खेल में लौट सकते हैं।  

विकेटकीपर बल्लेबाज, सुपरकिंग्स ने किया रिप्लेसमेंट का एलान    
कोकीन, हेरोइन , एमडीएमए और गांजा उन पदार्थों में से है जिनके लिए रबाडा पर निलंबन लगाया गया था। इसके लिए अधिकतम चार साल का प्रतिबंध लगाया जाता है, लेकिन खिलाड़ी अगर साबित कर दे कि यह स्पर्धा से बाहर हुआ है और प्रदर्शन में सुधार के लिए नहीं है तो प्रतिबंध घटाकर तीन महीने का किया जा सकता है। वह उपचार कार्यक्रम में भाग लेने को राजी हो जाए तो इसे घटाकर एक महीने का किया जा सकता है।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *