हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवन का उद्घाटन, बिहार-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा अररिया पहुँची

पटना.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड स्थित पंचायत हांसा से करीब 305 करोड़ रुपये की 449 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 159.15 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विभागों की 404 योजनाओं का उद्घाटन तथा 145.50 करोड़ रुपये की लागत से 45 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री ने इसके पष्चात् रानीगंज प्रखंड के हांसा पंचायत में नवनिर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवन का रिमोट के माध्यम से उद्घटान किया। अररिया जिला अंतर्गत विभिन्नविभागों के विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलापट्टों का अनावरण करउद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने रानीगंज प्रखंड के छतियौना पंचायत का भ्रमणकर विकास कार्यों का जायजा लिया तथा स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। इस दौरानमुख्यमंत्री ने छतियौना पंचायत के वार्ड नंबर-9 के रिहीटोला में जीविका भवन तथा अररियाप्रखंड के आबिदा एंड शम्स मेमोरियल-चैरिटेबल ट्रस्ट, बेलवां में 100 शैय्या वाले अल्पसंख्यकबाल छात्रावास के निर्माण कार्य के शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया।अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल कामुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री मुस्लिम महिला परित्याकता/तलाकशुदा योजना का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री अल्प संख्यक विद्यार्थी योजना का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री अल्पसंख्य़क उद्यमी योनजा का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्रीअंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजाना का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री दिव्यांगजनसषक्तिकरण छत्र ‘संबल’ योजनान्तर्गत बैटरी चलित ट्राई साइकिल की चाबी वितरित किया।सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत संपोषित सितारा जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ीजीविका दीदी द्वारा खोली गई दुकान का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *