IIT कानपुर ने आज JEE एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया

 कानपुर

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने 2 जून 2025, सोमवार को JEE एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार IIT दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने टॉप किया है. उन्होंने 360 में से 332 अंक हासिल किए हैं, परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जा सकते हैं. वहां पर लॉगिन करने के लिए आवेदन संख्या (Application Number) और जन्म तिथि (Date of Birth) की आवश्यकता होगी.

रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है, जिसे छात्र डाउनलोड कर सकते हैं. JEE एडवांस्ड 2025 की परीक्षा 18 मई को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी, जिसमें पेपर-1 और पेपर-2 शामिल थे. छात्रों की रिस्पॉन्स शीट 22 मई को जारी की गई थी और 25 मई को प्रोविजनल आंसर की उपलब्ध कराई गई थी. परीक्षा का स्तर इस बार काफी चुनौतीपूर्ण रहा.

इस बार गणित का पेपर सबसे कठिन

विशेषज्ञों और छात्रों के अनुसार गणित का पेपर सबसे कठिन था, जबकि भौतिकी और रसायन विज्ञान भी कठिनाई के समान स्तर पर थे. JEE एडवांस्ड में कुल अंक गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर तय होते हैं. रैंक लिस्ट में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को हर विषय में न्यूनतम योग्यता अंक और कुल न्यूनतम अंक प्राप्त करना आवश्यक होता है. सफल छात्र अब JoSAA काउंसलिंग के माध्यम से अपने पसंदीदा IIT संस्थान में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं.

जेईई एडवांस्ड परीक्षा में कुल अंक (एग्रीगेट मार्क्स) की गणना गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर की जाती है. किसी भी उम्मीदवार को रैंक सूची में शामिल होने के लिए न सिर्फ कुल न्यूनतम अंक बल्कि हर विषय में भी न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है. इस परीक्षा में अधिकतम कुल अंक 360 होते हैं, जिसमें पेपर-1 और पेपर-2 दोनों में 180-180 अंक होते हैं. प्रत्येक विषय – गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान – में अधिकतम 120 अंक होते हैं, जो कि पेपर-1 और पेपर-2 में 60-60 अंकों में बंटे होते हैं.

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *