प्रतापगढ़
अलग-अलग सड़क हादसों में युवती समेत पांच लोगों की मौत हो गई। साथ ही पांच लोग घायल भी हो गए। दो हादसे 24 घंटे के भीतर हुए, जबकि दो मामलों में घायल हुए लोगों की सांस थम गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कुंडा प्रतिनिधि के अनुसार मानिकपुर कियावां धमन पट्टी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार का बेटा 23 वर्षीय पुष्पेंद्र कुमार छोटे भाई 15 वर्षीय आर्यन व 20 वर्षीय बहन काजल के साथ शादी में शामिल होने के लिए मंगलवार को भवानीगंज नाना के घर गया था। वहां से बुधवार सुबह तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। संग्रामगढ़ रेवली मोड़ के पास सुबह करीब आठ बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। तीनों बाइक समेत उछलकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की मदद से सीएचसी कुंडा ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने काजल को मृत घोषित कर दिया।
धर्मेंद्र व आर्यन का इलाज चल रहा है। इसी प्रकार मानिकपुर रामपुर गड़ौली की रहने वाली 65 वर्षीय चंद्रकली पत्नी केशलाल मंगलवार देर रात निमंत्रण खाकर किशनपुर से वापस आ रही थी। जैसे ही प्रयागराज-लखनऊ हाईवे स्थित नवाबगंज बरियावां स्थित ढाबा के पास पहुंची कि तभी अचानक एक वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे कालाकांकर सीएचसी से रायबरेली एम्स भेज दिया। इलाज के दौरान चंद्रकली की मौत हो गई। चंद्रकली के तीन लड़के हैं। तीनों की शादी हो चुकी है।