Headlines

भाजपा-कांग्रेस में चल रहा हैं मंथन

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
जिलें में इन दिनों राजनीतिक दलों ने नगरीय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी में सुगबुगाहट है कि इस बार भाजपा कई पुराने का टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। साथ ही वार्डों के आरक्षण के बाद भी कुछ लोग मुख्यधारा से अलग हो सकते हैं।

वार्डों एवं अध्यक्ष का आरक्षण साफ होने के बाद भाजपा के कुछ पार्षदों के वार्ड भी आरक्षित की श्रेणी में आ गए हैं। इससे उन्हें जोर का झटका धीरे लगा है। पार्टी के एक पदाधिकारियों का कहना है कि इस बार पार्टी संगठन से ही कुछ लोगों को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है ताकि सीटें ज्यादा से ज्यादा आ सकें। टिकट की लाइन में लोगों की ज्यादा संख्या में होढ़ मची हैं, लेकिन टिकट उसे ही मिलेगा जो पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। पार्षदों के टिकट बांटने से लेकर मेयर के टिकट के लिए पार्टी के दफ्तरों में मंथन होने लगा है।

कांग्रेस नें भी की तैयारी
वही कांग्रेस ने भी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। पार्टी के पार्षद भी अपनी तैयारियों में जम कर जुट गए हैं। यहां भी लगभग कांग्रेस की स्तिथि भाजपा जैसी ही बताई जा रही है। कुछ पार्षदों के टिकट बदलने की चर्चा है। साथ ही कुछ नाम आरक्षण के हिसाब से तय हों रहें है। कांग्रेस में भी टिकट के दावेदार आधा दर्जन से ज्यादा लोग हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *