Headlines

नक्सलियों को आर्थिक सहयोग करने वाले 5 ग़द्दार धरे गए, छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता, करोड़ों उगाही करके नक्सलियों को सहयोग करते थे ये सभी ग़द्दार

द रीट न्यूज़, राजनांदगांव, 11 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत मानपुर मोहला पुलिस को बड़ी सफलता हाथलगी हैनक्सलियों को हर तरह से मदद पहुंचाने वाले पांच नक्सली सहयोगी पुलिस गिरफ्त में आए हैंसभीआरोपियों ने ठेकेदारों से लेवी वसूल कर नक्सलियों को जरूरत की सामान उपलब्ध कराने का काम शुरू कर रखा था

यह भी आरोप लगाया गया है कि सरजू  टेकाम आदिवासी नेता के दिल्ली दौरे के लिए इसी पैसे से फ्लाइट की टिकटभी बुक कराई गई थी।

लेवी वसूलने में मनी ट्रेल का पर्दाफाश करते हुए 5 तथाकथित नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है

राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि उक्त पांचो आरोपियों को नक्सलियों नेवर्ष 2022 में एक करोड़ रुपए लेवी वसूलने का टारगेट दिया थाउक्त पांचो आरोपियों के जरिए ठेकेदारों सेनक्सलियों ने करोड़ों रुपए लेवी वसूली भी किए हैं।

पुलिस ने यह भी बताया कि पांचो आरोपी से अपने बैंक अकाउंट के माध्यम से लेवी के करीब 60 लाख रुपए प्राप्तकिए हैंप्राप्त लेवी की रकम यह नक्सलियों तक पहुंचाने का काम करते थेसाथ ही लेवी की रकम से नक्सलियों कोउनकी जरूरत का सामान एवं दवाइयां भेजते थेपुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए राजेंद्र कड़ती का बड़ा भाईमोहन कड़ती छत्तीसगढ़ के बस्तर भैरमगढ़ क्षेत्र का कुख्यात नक्सली कमांडर हैइस तरह पुलिस को बड़ी सफलताहाथ लगी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *